ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज पीपीई किट पहनकर करेंगे निकाय चुनाव 2023 में मतदान, स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष व्यवस्था - Agra CMO Arun Srivastava

यूपी निकाय चुनाव 2023 में कोरोना से संक्रमित मरीज भी पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेंगे. इसके लिए आगरा स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार की शाम तक पूरी तैयारी कर ली है.

सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया
सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया
author img

By

Published : May 3, 2023, 3:33 PM IST

सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया.

आगरा: यूपी निकाय चुनाव 2023 का प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग ने कोरोना की गाइडलाइन जारी की थी. जिसके तहत कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. कोरोना पॉजिटिव लोग पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेंगे. यूपी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मचारियों और मतदाता की सेहत को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विशेष मेडिकल किट तैयार की है. जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन्स, एंटीबायोटिक और पेरासिटामोल की टैबलेट के साथ की गर्मी या लू लगने पर दिए जाने वाला ओआरएस घोल शामिल है.

निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर आगरा में बुधवार की देर शाम तक पोलिंग पार्टियां सेंटर के लिए रवाना हो गईं. जिले में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के मतदान के लिए 383 पोलिंग सेंटर और 1515 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां पर 16 लाख से अधिक मतदाता अपने-अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

आगरा सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 50 है. सभी मरीज होम आइसोलेट हैं. जिनकी निगरानी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. कोरोना संक्रमित मरीज यदि मतदान करना चाहेंगे. उनके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे वह पहनकर मतदान कर सकेंगे.

साथ ही मतदान कर्मचारियों के लिए विशेष सैनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आशा कार्यकर्ता और आशा बहुएं भी ड्यूटी देंगी. जो मतदाताओं को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराएंगी. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में मतदान कर्मचारी और मतदाताओं की मदद करेंगी.

सीएमओ ने बताया कि, पोलिंग पार्टियों को मास्क और सैनेटाइजर के साथ ही एक विशेष मेडिकल किट दी जा रही है. जिला प्रशासन ने 1700 मेडिकल किट मांगी थी. जिसे 2 हजार मेडिकल किट तैयार करके जिला प्रशासन को दी है. यह मेडिकल किट हर पोलिंग बूथ के साथ ही अधिकारियों की गाड़ी में मौजूद रहेंगी. जिससे किसी भी पोलिंग पार्टी के कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो उसे प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा. इसके साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता की तबियत खराब होने पर उन्हें भी मेडिकल किट से दवा दी जाए सकेगी.

सीएमओ ने बताया कि, मेडिकल किट में विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, एंटी बॉयोटिक टैबलेट, पेरासिटामोल टैबलेट के साथ ही ओआरएस घोल का पैकेट है. क्योंकि, गर्मी, जुकाम, खांसी और बुखार होने पर तत्काल उन्हें दवा मिल सके. गर्मी और कोरोना को लेकर इस मेडिकल किट में प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है.


यह भी पढ़ें- माफिया अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ से पुलिस कर रही पूछताछ

सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया.

आगरा: यूपी निकाय चुनाव 2023 का प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग ने कोरोना की गाइडलाइन जारी की थी. जिसके तहत कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. कोरोना पॉजिटिव लोग पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेंगे. यूपी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मचारियों और मतदाता की सेहत को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विशेष मेडिकल किट तैयार की है. जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन्स, एंटीबायोटिक और पेरासिटामोल की टैबलेट के साथ की गर्मी या लू लगने पर दिए जाने वाला ओआरएस घोल शामिल है.

निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर आगरा में बुधवार की देर शाम तक पोलिंग पार्टियां सेंटर के लिए रवाना हो गईं. जिले में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के मतदान के लिए 383 पोलिंग सेंटर और 1515 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां पर 16 लाख से अधिक मतदाता अपने-अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

आगरा सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 50 है. सभी मरीज होम आइसोलेट हैं. जिनकी निगरानी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. कोरोना संक्रमित मरीज यदि मतदान करना चाहेंगे. उनके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे वह पहनकर मतदान कर सकेंगे.

साथ ही मतदान कर्मचारियों के लिए विशेष सैनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आशा कार्यकर्ता और आशा बहुएं भी ड्यूटी देंगी. जो मतदाताओं को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराएंगी. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में मतदान कर्मचारी और मतदाताओं की मदद करेंगी.

सीएमओ ने बताया कि, पोलिंग पार्टियों को मास्क और सैनेटाइजर के साथ ही एक विशेष मेडिकल किट दी जा रही है. जिला प्रशासन ने 1700 मेडिकल किट मांगी थी. जिसे 2 हजार मेडिकल किट तैयार करके जिला प्रशासन को दी है. यह मेडिकल किट हर पोलिंग बूथ के साथ ही अधिकारियों की गाड़ी में मौजूद रहेंगी. जिससे किसी भी पोलिंग पार्टी के कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो उसे प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा. इसके साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता की तबियत खराब होने पर उन्हें भी मेडिकल किट से दवा दी जाए सकेगी.

सीएमओ ने बताया कि, मेडिकल किट में विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, एंटी बॉयोटिक टैबलेट, पेरासिटामोल टैबलेट के साथ ही ओआरएस घोल का पैकेट है. क्योंकि, गर्मी, जुकाम, खांसी और बुखार होने पर तत्काल उन्हें दवा मिल सके. गर्मी और कोरोना को लेकर इस मेडिकल किट में प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है.


यह भी पढ़ें- माफिया अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ से पुलिस कर रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.