ETV Bharat / state

UP MLC Election: मतपेटियों में बंद 38 प्रत्याशियों की किस्मत, तीन दिसंबर को नतीजे

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 7:02 AM IST

यूपी एमएलसी चुनाव में आगरा खंड की शिक्षक सीट पर 70.78 फीसदी मतदान हुआ. वहीं स्नातक सीट पर 41.55 फीसदी वोट पड़े हैं. आगरा खंड स्नातक के 22 और शिक्षक के 16 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है.

आगरा एमएलसी की दोनों सीट पर 12 जिलों में मतदान हुआ
आगरा एमएलसी की दोनों सीट पर 12 जिलों में मतदान हुआ

आगरा: जिले में खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद एमएलसी चुनाव में मंगलवार शाम तक आगरा खंड की शिक्षक सीट पर 70.78 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, स्नातक सीट पर 41.55 फीसदी वोट पड़े हैं. आगरा खंड स्नातक की बात करें तो सर्वाधिक वोट फर्रुखाबाद में 54.08 फीसदी पडे, जबकि शिक्षक एलएलसी सीट पर 81.02 फीसदी मतदान के साथ कासगंज अव्वल रहा. अब तीन दिसंबर को दोनों सीट की मतगणना होगी.

agra news
आगरा खंड स्नातक और खंड शिक्षक की दो सीटों पर मंगलवार को 12 जिलों में मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ.
प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद

आगरा खंड स्नातक और खंड शिक्षक की दो सीटों पर मंगलवार को 12 जिलों में मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ. आगरा खंड स्नातक के 22 और शिक्षक के 16 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है. आगरा के सभी 12 जिलों में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था. पहले दो घंटे मतदान की गति धीमी रही. अंतिम एक घंटे में स्नातक सीट पर आठ नौ फीसदी और शिक्षक सीट पर पांच फीसदी मतदान हुआ. मंगलवार शाम पांच बजे तक शिक्षक सीट पर 70.78 फीसदी और स्नातक सीट पर 41.56 फीसदी मतदान हुआ.

agra news
एमएलसी चुनाव में फर्रुखाबाद में स्नातक व शिक्षक सीट पर मतदाता जोश में दिखे
शिक्षक सीट औरैया में कम मतदान
आगरा एमएलसी की दोनों सीट पर 12 जिलों में मतदान हुआ. एमएलसी चुनाव में फर्रुखाबाद में स्नातक व शिक्षक सीट पर मतदाता जोश में दिखे. यहां पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां पर स्नातक सीट पर 14826 में से 8018 मतदाताओं ने वोट डालें. शिक्षक सीट पर फर्रुखाबाद में 1422 में से 1139 मतदाताओं ने मतदान किया. सबसे कम मतदान स्नातक सीट पर औरैया में 36.44 फीसदी. वहीं, शिक्षक सीट पर सबसे कम वोट इटावा में 59.55 फीसदी पड़े.
agra news
आगरा खंड स्नातक के 22 और शिक्षक के 16 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है. आगरा के सभी 12 जिलों में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था.
शाम पांच बजे तक जिलेवार मतदान
12 जिलों में मतदान
शिक्षक- 70.78 %स्नातक- 41.56 %
जिलेवार मतदान
आगरा
शिक्षक- 63.85 फीसदी
स्नातक 34.17 फीसदी
मथुरा
शिक्षक- 71.39 फीसदी
स्नातक- 41.97 फीसदी
फिरोजाबाद
शिक्षक – 76.38 फीसदी
स्नातक – 38.96 फीसदी
औरैया
शिक्षक- 75.95 फीसदी
स्नातक- 36.44 फीसदी
अलीगढ़
शिक्षक -76.34 फीसदी
स्नातक- 41.03 फीसदी
एटा
शिक्षक – 77.75 फीसदी
स्नातक – 46.86 फीसदी
इटावा
शिक्षक- 59.55 फीसदी
स्नातक - 38.62 फीसदी
कासगंज
शिक्षक – 81.17 फीसदी
स्नातक – 50.73 फीसदी
हाथरस
शिक्षक – 64.38 फीसदी
स्नातक- 43.76फीसदी
फर्रुखाबाद
शिक्षक- 80.10 फीसदी
स्नातक – 54.08 फीसदी
कन्नौज
शिक्षक – 80.07 फीसदी
स्नातक – 42.83 फीसदी
मैनपुरी
शिक्षक- 76.10 फीसदी
स्नातक- 47.95 फीसदी

आगरा: जिले में खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद एमएलसी चुनाव में मंगलवार शाम तक आगरा खंड की शिक्षक सीट पर 70.78 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, स्नातक सीट पर 41.55 फीसदी वोट पड़े हैं. आगरा खंड स्नातक की बात करें तो सर्वाधिक वोट फर्रुखाबाद में 54.08 फीसदी पडे, जबकि शिक्षक एलएलसी सीट पर 81.02 फीसदी मतदान के साथ कासगंज अव्वल रहा. अब तीन दिसंबर को दोनों सीट की मतगणना होगी.

agra news
आगरा खंड स्नातक और खंड शिक्षक की दो सीटों पर मंगलवार को 12 जिलों में मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ.
प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद

आगरा खंड स्नातक और खंड शिक्षक की दो सीटों पर मंगलवार को 12 जिलों में मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ. आगरा खंड स्नातक के 22 और शिक्षक के 16 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है. आगरा के सभी 12 जिलों में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था. पहले दो घंटे मतदान की गति धीमी रही. अंतिम एक घंटे में स्नातक सीट पर आठ नौ फीसदी और शिक्षक सीट पर पांच फीसदी मतदान हुआ. मंगलवार शाम पांच बजे तक शिक्षक सीट पर 70.78 फीसदी और स्नातक सीट पर 41.56 फीसदी मतदान हुआ.

agra news
एमएलसी चुनाव में फर्रुखाबाद में स्नातक व शिक्षक सीट पर मतदाता जोश में दिखे
शिक्षक सीट औरैया में कम मतदान
आगरा एमएलसी की दोनों सीट पर 12 जिलों में मतदान हुआ. एमएलसी चुनाव में फर्रुखाबाद में स्नातक व शिक्षक सीट पर मतदाता जोश में दिखे. यहां पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां पर स्नातक सीट पर 14826 में से 8018 मतदाताओं ने वोट डालें. शिक्षक सीट पर फर्रुखाबाद में 1422 में से 1139 मतदाताओं ने मतदान किया. सबसे कम मतदान स्नातक सीट पर औरैया में 36.44 फीसदी. वहीं, शिक्षक सीट पर सबसे कम वोट इटावा में 59.55 फीसदी पड़े.
agra news
आगरा खंड स्नातक के 22 और शिक्षक के 16 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है. आगरा के सभी 12 जिलों में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था.
शाम पांच बजे तक जिलेवार मतदान
12 जिलों में मतदान
शिक्षक- 70.78 %स्नातक- 41.56 %
जिलेवार मतदान
आगरा
शिक्षक- 63.85 फीसदी
स्नातक 34.17 फीसदी
मथुरा
शिक्षक- 71.39 फीसदी
स्नातक- 41.97 फीसदी
फिरोजाबाद
शिक्षक – 76.38 फीसदी
स्नातक – 38.96 फीसदी
औरैया
शिक्षक- 75.95 फीसदी
स्नातक- 36.44 फीसदी
अलीगढ़
शिक्षक -76.34 फीसदी
स्नातक- 41.03 फीसदी
एटा
शिक्षक – 77.75 फीसदी
स्नातक – 46.86 फीसदी
इटावा
शिक्षक- 59.55 फीसदी
स्नातक - 38.62 फीसदी
कासगंज
शिक्षक – 81.17 फीसदी
स्नातक – 50.73 फीसदी
हाथरस
शिक्षक – 64.38 फीसदी
स्नातक- 43.76फीसदी
फर्रुखाबाद
शिक्षक- 80.10 फीसदी
स्नातक – 54.08 फीसदी
कन्नौज
शिक्षक – 80.07 फीसदी
स्नातक – 42.83 फीसदी
मैनपुरी
शिक्षक- 76.10 फीसदी
स्नातक- 47.95 फीसदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.