आगरा: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले गुरुवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में शामिल होने आगरा पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. धारा 370 हटने के बाद यहां विकास होगा. पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर को भारत को दे देना चाहिए. अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो हम हमला करके पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराएंगे.
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यमंत्री
- राज्यमंत्री रामदास अठावले गुरुवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगरा आए हुए थे.
- उनके साथ पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनेत्री राखी सावंत भी आईं.
- उनकी मौजूदगी में बसपा और भीम सेना सहित अन्य तमाम संगठन से जुड़े हुए लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता ग्रहण की.
पढ़ें- भारत रत्न: समाजसेवी 'नानाजी' को मिला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
मीडिया से हुए रूबरू
- मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर पुनर्गठन देश के हित में है.
- उन्होंने कहा कि पहले ही जम्मू-कश्मीर हमारा था, बस यहां अनुच्छेद 370 लगा हुआ था. इससे दिक्कतें आती थीं.
- अब सरकार ने 370 को समाप्त कर दिया है. कश्मीर में अब विकास होगा. रोजगार के नए अवसर आएंगे.
- राज्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए निमंत्रण देंगे.
- राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम इमरान खान को पीएम मोदी से दोस्ती करनी चाहिए. तभी उनके पाकिस्तान का विकास हो सकता है.
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर को भारत को दे देना चाहिए, अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता तो हम हमला करके पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कर आएंगे.