आगरा: यूपी की जेलों में बंद कुख्यात अपनी 'पहुंच' और 'हनक' से विभाग की खूब किरकिरी करा रहे हैं. इसको देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हो गए हैं. दोषी जेल कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. यही वजह है कि जेल महकमे में अब बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब जेलों में बंद कुख्यात और विभाग के ब्लैक शीप (कर्मचारियों) के गठजोड़ पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिससे कुख्यात तक पहुंचने वाली हर अवैध सुविधा बंद की जा सके. जेलों में मोबाइल, नशे का सामान समेत अन्य सामग्री न पहुंचे. इसके लिए जेलों में 'ट्रिपल स्टेप चेकिंग' की जा रही है. इससे यूपी की जेलों में फिर बरेली, बांदा और चित्रकूट जैसी घटनाएं न हों.
आगरा रेंज के जेल डीआईजी आरके मिश्र ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में 'ट्रिपल स्टेप' चेकिंग व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेंज की जेलों में हर मुलाकाती और जेल प्रहरी की सख्ती से तलाशी के निर्देश दिए गए हैं. जो भी कर्मचारी इसमें दोषी मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जेलों में स्मार्ट वाॅच लेकर जाने पर भी रोक लगाई गई है.
सभी जेल अधीक्षक को भेजे गए निर्देशः जेल डीआईजी आरके मिश्र ने बताया कि वर्तमान में घटी घटनाओं को लेकर विभाग बेहद संवेदनशील है. आगरा रेंज की सभी जेलों में जेल मैन्युअल का अनुपालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर तलाशी प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जा रहा है. जेलों में औचक छापेमारी की जा रही है. कासगंज जेल में टाॅप टेन अपराधी हैं. वहां का मैंने खुद निरीक्षण किया था. वहां की व्यवस्थाएं दुरस्त थीं. मैं भी लगातार जेलों में औचक छापेमार कार्रवाई कर रहा हूं. सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा फोकस है. खासकर टाॅप टेन अपराधियों को लेकर क्या व्यवस्था है, इनकी समीक्षा की जा रही है.
'ब्लैक शीप' की निगरानी पर जोरः जेल डीआईजी आरके मिश्र ने बताया कि हर विभाग में 'ब्लैक शीप' हैं. इसलिए, तलाशी प्रक्रिया में सख्ती की जरूरत है. जेलों के पहले, दूसरे और तीसरे गेट पर सख्त तलाशी ली जा रही. यहां पर जेल कर्मचारियों की पहले गेट पर संतरी तलाशी लेता है. इसके साथ ही दूसरे गेट पर तलाशी की व्यवस्था है. जहां पर जेल कर्मचारी ड्यूटी पर क्या सामान लेकर आया है, उसे रजिस्टर में दर्ज कराया जा रहा है. यह प्रक्रिया सख्ती से अपनाई जा रही है. जिससे जो ब्लैक शीप हैं, वे अपने काम में सफल न हों. इसलिए, तलाशी में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.