ETV Bharat / state

सरकार ने बदला अंग्रेजों के जमाने का जेल मैनुअल, अब कैदियों को मिलेंगी ये सुविधाएं - जेल मैनुअल

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों में चल रहे अंग्रेजों के जमाने के मैनुअल में बदलाव किया है. जेल मैनुअल में बदलाव से कैदी और उनके परिजनों में खुशी है.

etv bharat
जेल
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:15 PM IST

आगराः उत्तर प्रदेश की जेलों में अब अंग्रेजों के बनाए हुए कानून नहीं चलेंगे. योगी सरकार ने 128 साल बाद जेल मैनुअल में बदलाव(Variations of Jail Manual) किया है और इसके चलते ही पहली बार शनिवार को प्रदेश की सभी जेलों में बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात कराई जा रही है. योगी सरकार की ओर से किए गए जेल मैनुअल में बदलाव (Variations of Jail Manual) से बंदी और उनके परिजन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मुलाकात करने आए लोगों का कहना है कि, नए जेल मैनुअल से तमाम सुविधाएं बंदियों को मिल रही है और जेल का माहौल भी बदल रहा है.

जेल मैनुअल की जानकारी देते हुए संवाददाता श्यामवीर सिंह

बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत ने सन 1894 में प्रिजन एक्ट (Prison Act) बनाया था. इसी के आधार पर सन 1941 से ही जेल मैनुअल बनाया गया. योगी सरकार ने अंग्रेजों के समय के जेल मैनुअल में बदलाव करके नया मैनुअल बनाया है, जो 16 अगस्त-2022 को पास हो गया था जिसे अब यूपी में लागू किया है. जेल डीआईजी आगरा मंडल आरके मिश्र ने बताया कि, नए जेल मैनुअल में सजा-ए-काला पानी और कोड़े मारना की सजा से मुक्ति मिल गई है. इसके साथ ही जेल में चेन और हथकड़ी की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया गया. अब नए मैनुअल के 357 प्रस्तर से जेल में बंदियों को कई सुविधाएं दी गई हैं.

etv bharat
सूचना पत्र

बेहद जरूरी था मैनुअल में बदलाव
जेल मैनुअल के बदलाव (Variations of Jail Manual) के बाद पहले शनिवार को आगरा जिला जेलन में मिलाई करने आए भाजपा नेता भूप सिंह इंदौरिया ने कहा कि, योगी सरकार ने 128 साल पुराने जेल मैनुअल में बदलाव किया है. इसकी बेहद जरूरत थी. इस मैनुअल के चलते अब शनिवार को भी बंदियों से मुलाकात हो रही है. इसके साथ ही तमाम सुविधाएं भी जेल में बढ़ाई गई हैं.

मुलाकाती लाला प्रधान ने बताया कि, नए जेल मैनुअल से बंदियों के साथ ही उनके परिजन भी बेहद खुश हैं. नए जेल मैनुअल से जेलों का माहौल बदल रहा है. मुलाकाती रवि चौधरी ने बताया कि, नए जेल मैनुअल लागू होने से जेल में बंदियों को तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं और व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया है. इसकी बेहद इसकी बहुत जरूरत थी. मुलाकाती सौरभ शर्मा ने बताया कि, नए जेल मैनुअल से जेल का माहौल बदलेगा. दूसरे अन्य अंग्रेजों के जमाने के कानूनों में भी धीरे-धीरे संशोधन और बदलाव होगा.

etv bharat
जेल

जेल मैनुअल की खासियत

  • जेल मैनुअल में नए सिरे से लिखा है. इसमें पुराने मैनुअल के प्रावधान भी शामिल हैं.
  • पहले जेल में सिर्फ सुबह ही चाय मिलती थी. अब शाम को चाय और दो बिस्किट मिलेंगे.
  • अब महिला बंदी अपने जेवर अपने पास भी रख सकेंगी.
  • अब जेल मैनुअल में बंदियों को दूध, उबले आलू, केला और चीनी दी जाएगी.
  • करवा चौथ, भाई दूज, रक्षाबंधन पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी.
  • महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के लिए शिशु कक्ष और बालवाड़ी बनाए जाएंगे.
  • जेल मुख्यालय में टेक्निकल और लीगल सेल बनाई गई हैं.

पढ़ेंः जेल से आउट हुए अंग्रेजों के जमाने के नियम, अब महिलाएं कर सकेंगी जेल में श्रृंगार

आगराः उत्तर प्रदेश की जेलों में अब अंग्रेजों के बनाए हुए कानून नहीं चलेंगे. योगी सरकार ने 128 साल बाद जेल मैनुअल में बदलाव(Variations of Jail Manual) किया है और इसके चलते ही पहली बार शनिवार को प्रदेश की सभी जेलों में बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात कराई जा रही है. योगी सरकार की ओर से किए गए जेल मैनुअल में बदलाव (Variations of Jail Manual) से बंदी और उनके परिजन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मुलाकात करने आए लोगों का कहना है कि, नए जेल मैनुअल से तमाम सुविधाएं बंदियों को मिल रही है और जेल का माहौल भी बदल रहा है.

जेल मैनुअल की जानकारी देते हुए संवाददाता श्यामवीर सिंह

बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत ने सन 1894 में प्रिजन एक्ट (Prison Act) बनाया था. इसी के आधार पर सन 1941 से ही जेल मैनुअल बनाया गया. योगी सरकार ने अंग्रेजों के समय के जेल मैनुअल में बदलाव करके नया मैनुअल बनाया है, जो 16 अगस्त-2022 को पास हो गया था जिसे अब यूपी में लागू किया है. जेल डीआईजी आगरा मंडल आरके मिश्र ने बताया कि, नए जेल मैनुअल में सजा-ए-काला पानी और कोड़े मारना की सजा से मुक्ति मिल गई है. इसके साथ ही जेल में चेन और हथकड़ी की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया गया. अब नए मैनुअल के 357 प्रस्तर से जेल में बंदियों को कई सुविधाएं दी गई हैं.

etv bharat
सूचना पत्र

बेहद जरूरी था मैनुअल में बदलाव
जेल मैनुअल के बदलाव (Variations of Jail Manual) के बाद पहले शनिवार को आगरा जिला जेलन में मिलाई करने आए भाजपा नेता भूप सिंह इंदौरिया ने कहा कि, योगी सरकार ने 128 साल पुराने जेल मैनुअल में बदलाव किया है. इसकी बेहद जरूरत थी. इस मैनुअल के चलते अब शनिवार को भी बंदियों से मुलाकात हो रही है. इसके साथ ही तमाम सुविधाएं भी जेल में बढ़ाई गई हैं.

मुलाकाती लाला प्रधान ने बताया कि, नए जेल मैनुअल से बंदियों के साथ ही उनके परिजन भी बेहद खुश हैं. नए जेल मैनुअल से जेलों का माहौल बदल रहा है. मुलाकाती रवि चौधरी ने बताया कि, नए जेल मैनुअल लागू होने से जेल में बंदियों को तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं और व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया है. इसकी बेहद इसकी बहुत जरूरत थी. मुलाकाती सौरभ शर्मा ने बताया कि, नए जेल मैनुअल से जेल का माहौल बदलेगा. दूसरे अन्य अंग्रेजों के जमाने के कानूनों में भी धीरे-धीरे संशोधन और बदलाव होगा.

etv bharat
जेल

जेल मैनुअल की खासियत

  • जेल मैनुअल में नए सिरे से लिखा है. इसमें पुराने मैनुअल के प्रावधान भी शामिल हैं.
  • पहले जेल में सिर्फ सुबह ही चाय मिलती थी. अब शाम को चाय और दो बिस्किट मिलेंगे.
  • अब महिला बंदी अपने जेवर अपने पास भी रख सकेंगी.
  • अब जेल मैनुअल में बंदियों को दूध, उबले आलू, केला और चीनी दी जाएगी.
  • करवा चौथ, भाई दूज, रक्षाबंधन पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी.
  • महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों के लिए शिशु कक्ष और बालवाड़ी बनाए जाएंगे.
  • जेल मुख्यालय में टेक्निकल और लीगल सेल बनाई गई हैं.

पढ़ेंः जेल से आउट हुए अंग्रेजों के जमाने के नियम, अब महिलाएं कर सकेंगी जेल में श्रृंगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.