ETV Bharat / state

आगरा में खुला यूपी का पहला SOG दफ्तर, पुलिस वालों को मिलेगा डिजिटल और सर्विलांस तकनीक का प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश पुलिस का पहला एसओजी कार्यालय आगरा में खुल गया है. पुलिस लाइन में रविवार को कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इसका उद्घाटन किया. एसओजी कार्यालय में पुलिसकर्मियों के लिए मेस, प्रतीक्षालय सहित रेस्ट रूम होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:40 PM IST

आगराः आगरा पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस का पहला एसओजी कार्यालय बनकर तैयार हो गया है. रविवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इसका उद्घटान फीता काटकर किया. नवनिर्मित एसओजी दफ्तर में सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी.

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश का पहला एसओजी कार्यलय ताजनगरी आगरा के पुलिस लाइन में बनाया गया है. जिसमें पुलिसकर्मियों के लिए मेस, प्रतीक्षालय सहित प्रवास के लिए रेस्ट रूम होंगे. एसओजी दफ्तर में पुलिसकर्मियों को पुलिस के काम आने वाली सभी डिजिटल और सर्विलांस संबंधी तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके साथ ही अब अपराधियों के विरुद्ध पुलिस मजबूती से कार्रवाई कर सकेगी. उद्घटान के मौके पर जिले में तैनात डीसीपी-एसीपी समेत सभी पुलिस यूनिट मौजूद रहीं.

नए एसओजी कार्यलय के उद्घाटन के मौके पर जिले में तैनात सभी एसीपी-डीसीपी सहित सर्विलांस और साइबर सेल की टीमें मौजूद रहीं. इस कार्यलय का उपयोग ज्वाइंट ऑपरेशन सहित विवेचनाओं को पारदर्शिता से जल्द खत्म करने के लिए भी होगा. यहां पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ कुशल पुलिसिंग के भी गुण सिखाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: देश के पहले नाइट सफारी से जीवों को मिलेगा प्राकृतिक वास और वनों का होगा संरक्षण

आगराः आगरा पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस का पहला एसओजी कार्यालय बनकर तैयार हो गया है. रविवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने इसका उद्घटान फीता काटकर किया. नवनिर्मित एसओजी दफ्तर में सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी.

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश का पहला एसओजी कार्यलय ताजनगरी आगरा के पुलिस लाइन में बनाया गया है. जिसमें पुलिसकर्मियों के लिए मेस, प्रतीक्षालय सहित प्रवास के लिए रेस्ट रूम होंगे. एसओजी दफ्तर में पुलिसकर्मियों को पुलिस के काम आने वाली सभी डिजिटल और सर्विलांस संबंधी तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके साथ ही अब अपराधियों के विरुद्ध पुलिस मजबूती से कार्रवाई कर सकेगी. उद्घटान के मौके पर जिले में तैनात डीसीपी-एसीपी समेत सभी पुलिस यूनिट मौजूद रहीं.

नए एसओजी कार्यलय के उद्घाटन के मौके पर जिले में तैनात सभी एसीपी-डीसीपी सहित सर्विलांस और साइबर सेल की टीमें मौजूद रहीं. इस कार्यलय का उपयोग ज्वाइंट ऑपरेशन सहित विवेचनाओं को पारदर्शिता से जल्द खत्म करने के लिए भी होगा. यहां पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ कुशल पुलिसिंग के भी गुण सिखाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: देश के पहले नाइट सफारी से जीवों को मिलेगा प्राकृतिक वास और वनों का होगा संरक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.