ETV Bharat / state

आगरा मंडल के मैनपुरी में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षक कर सकेंगे कॉपियों का मूल्यांकन

author img

By

Published : May 12, 2020, 1:05 PM IST

आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में मंगलवार से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा. सभी मूल्यांकन केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. कॉपियों के मूल्यांकन में उन्हीं शिक्षकों को लगाया जाएगा, जो हॉटस्पॉट क्षेत्रों के नहीं हैं. साथ ही परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

evaluate copies in mainpuri
माध्यमिक शिक्षा के आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकेश अग्रवाल.

आगरा: आगरा मंडल में कोरोना कहर के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अभी रुका हुआ है. मंडल का आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद जिला रेड जोन में हैं, जबकि मैनपुरी ऑरेंज जोन में है. अब प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को ग्रीन जोन के साथ ही ऑरेंज जोन के जिलों में मूल्यांकन कराया जाना है, जिसमें आगरा मंडल का मैनपुरी जिला शामिल है. मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर प्लान बनाया गया है.

मूल्यांकन को लेकर बरती जा रही सावधानियां.

माध्यमिक शिक्षा के आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पहले 5 मई से प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया, लेकिन आगरा मंडल में नहीं शुरू हुआ था. फिर ऑरेंज जिलों में मूल्यांकन के लिए रणनीति प्रदेश सरकार की ओर से बनाई गई है, जिसके तहत अब मैनपुरी जिले में मंगलवार से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा.

मैनपुरी में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2000 शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे. सभी मूल्यांकन केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर सीटिंग प्लान बनाया गया है. सभी शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मूल्यांकन में उन्हीं शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो हॉटस्पॉट क्षेत्र के नहीं रहने वाले हैं. आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद के मूल्यांकन को लेकर अभी कोई भी आदेश नहीं आया है.

आगरा: किसानों पर लॉकडाउन की मार, 'फालसे की फसल' हुई बेकार

आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा रेड जोन में हैं. तीनों जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कोई तिथि निर्धारित नहीं है. अभी ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन जिलों में ही मूल्यांकन कराया जा रहा है. आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद को लेकर अधिकारी माथापच्ची कर रहे हैं.

आगरा: आगरा मंडल में कोरोना कहर के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अभी रुका हुआ है. मंडल का आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद जिला रेड जोन में हैं, जबकि मैनपुरी ऑरेंज जोन में है. अब प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को ग्रीन जोन के साथ ही ऑरेंज जोन के जिलों में मूल्यांकन कराया जाना है, जिसमें आगरा मंडल का मैनपुरी जिला शामिल है. मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर प्लान बनाया गया है.

मूल्यांकन को लेकर बरती जा रही सावधानियां.

माध्यमिक शिक्षा के आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पहले 5 मई से प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया, लेकिन आगरा मंडल में नहीं शुरू हुआ था. फिर ऑरेंज जिलों में मूल्यांकन के लिए रणनीति प्रदेश सरकार की ओर से बनाई गई है, जिसके तहत अब मैनपुरी जिले में मंगलवार से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा.

मैनपुरी में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2000 शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे. सभी मूल्यांकन केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर सीटिंग प्लान बनाया गया है. सभी शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मूल्यांकन में उन्हीं शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो हॉटस्पॉट क्षेत्र के नहीं रहने वाले हैं. आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद के मूल्यांकन को लेकर अभी कोई भी आदेश नहीं आया है.

आगरा: किसानों पर लॉकडाउन की मार, 'फालसे की फसल' हुई बेकार

आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा रेड जोन में हैं. तीनों जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कोई तिथि निर्धारित नहीं है. अभी ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन जिलों में ही मूल्यांकन कराया जा रहा है. आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद को लेकर अधिकारी माथापच्ची कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.