आगराः कस्बा खेरागढ़ को दो पंचायतों से जोड़ने वाला मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है. मार्ग की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने आगामी माह में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. खेरागढ़ समाधि से होते हुए भिलावली तक का मार्ग बदहाल है.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, स्वर्गवासी को लगा दिया कोरोना वैक्सीन
खेरागढ़ कस्बे से ऊंटीगिरि पंचायत के गांव कछपुरा से खानपुर पंचायत के समाधि भिलावली तक का करीब पांच किमी का सड़क मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) तक और प्रधान से लेकर सांसद तक सभी से शिकायत की है. ग्रामीणों की शिकायत है कि किसी ने भी हमारी नहीं सुनी है. वाहन से चलना तो दूर की बात हैं पैदल यात्रा करना भी किसी मुसीबत से कम नहीं हैं. जिससे आए दिन राहगीर हादसे का शिकार भी बनते हैं.
वहीं सड़क निर्माण नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने यूपी इलेक्शन बहिष्कार के ऐलान के साथ ही काले झंडे भी दिखाए. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक जन प्रतिनिधियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि हमने तय कर लिया है कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप