आगराः ताजनगरी को मोहब्बत की नगरी यूं ही नहीं कहा जाता. आगरा में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एक से एक समाजसेवी अपनी सेवा देने के लिए खड़े रहते हैं. जहां आगरा के दयालबाग में एक ऐसा शोरूम खोला गया है जिसमें सिर्फ एक रुपये में जरूरतमंदों को तन ढकने के लिए कपड़ा मिलेगा. एक रुपये दीजिए और अपनी मनपसंद के कपड़े ले जाइए. बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी के कपड़े शोरूम में मिलेंगे. दयालबाग में यह एक पहल संस्था और रोशनी चैरिटेबल के सहयोग से क्लॉथ गैराज नाम से शोरूम खोला गया है.
एक पहल संस्था के ऑर्गेनाइजर मनीष राय ने बताया कि अक्सर लोग अपने पहने हुए कपड़े किसी को दान कर देते हैं तो कहीं इधर-उधर रख देते हैं. ऐसे में हमारे मन में विचार आया कि क्यों न इन कपड़ों को प्रयोग में लाया जाए. इसलिए रोशनी चैरिटेबल संस्था के साथ मिलकर हमने पहने हुए कपड़ों को स्टोर किया. स्टोर करने के बाद उन कपड़ों को धुलवाकर, आयरन कराकर, पैकेट में पैक कर लोगों को देने का कार्य शुरू किया. किसी के मान सम्मान को ठेस ना लगे, इसलिए हमने कपड़ों का मूल्य मात्र एक रुपये रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें- बनारसियों को भा रही कश्मीर की वादियां
संस्था के लोगों ने बताया कि लोगों को नहीं पता कि उन्हें अपने यह पहने हुए कपड़े कहां और किसको देने हैं, इसलिए हमने कपड़े एकत्रित करने के लिए कमला नगर दयाल बाग, बलकेश्वर, खंदारी, सिकंदरा, फतेहाबाद रोड पर कलेक्शन सेंटर बनाए हैं. यहां लोग आते हैं और कपड़े देकर जाते हैं. एक पहल संस्था के को-फाउंडर अंकित खंडेलवाल ने बताया कि एक रुपये आज के वक्त में बहुत बड़ी रकम नहीं है. कोई व्यक्ति बहुत सारे कपड़े ना ले जाए, इसलिए हमने यह भी खास ख्याल रखा है कि एक रुपये में कपड़े तो दें ही, साथ ही एक व्यक्ति को एक आधार कार्ड से कपड़े दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप