आगरा: केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके संसद के विशेष सत्र की जानकारी दी. यह विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. इससे देश की राजनीति गरमा गई है. देश में चर्चा है कि पांच दिन के विशेष सत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन पर मुहर लग सकती है. इसको लेकर राजनेता अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से शुक्रवार शाम केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि पांच दिन के विशेष सत्र में वैचारिक मंथन से राष्ट्र हित और जन हित में होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के हर दल में पीएम पद के दावेदार हैं मगर, आगामी लोकसभा चुनाव में मोदीयान 3 ही सफल होगा.
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जो पांच दिन के विशेष सत्र में वैचारिक मंथन होगा जो देश हित में होगा, जनहित में होगा. कोई इसे वन नेशन, वन इलेक्श बता रहा है. कोई इसे महिला आरक्षण का सत्र बता रहा तो कोई इसे लोकसभा भंग करने का सत्र बता रहा है. सभी अपने कयास लगा रहे हैं मगर, पांच दिन के विशेष सत्र के वैचारिक मंथन से जो भी चीज निकल कर आएगी वो राष्ट्र हित और जनहित की होगी.
जरूरी है वन नेशन, वन इलेक्शन
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि जब वन नेशन, वन राशन है, जब वन नेशन, वन टैक्स है तो वन नेशन, वन इलेक्शन भी हो सकता है. इससे देश पर बार-बार अलग कराए जाने वाले चुनाव से कम खर्च भी होगा. मेरी भी व्यक्तिगत राय यह है कि वन नेशन, वन इलेक्शन किया जाना चाहिए क्योंकि, मेरे बेटे से जब शिक्षक ने पूछा था कि पिता क्या करते हैं तो उसने कहा था कि चुनाव लड़ते हैं और चुनाव लडाते हैं क्योंकि, देश में कहीं कहीं पर कोई ना कोई चुनाव होता रहता है. जब सभी चुनाव एक साथ हो जाएंगे तो इसमें भले ही एक से दो माह लग जाएंगे मगर पांच साल तक अच्छी तरह से काम होगा.
हर दल के पोस्टर बता रहे गठबंधन का हाल
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जो गठबंधन महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में बैठक कर रहा है वह भानुवती का कुनबा है. सभी चाहते हैं कि उनके दल का पीएम बने. सभी मिलकर मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. वैसे चाणक्य ने कहा था कि, जब दुश्मन के दुश्मन एक हो जाएं तो समझ लें कि बंदे में दम है इसलिए, जो गठबंधन खुद नेतृत्व विहीन है वो क्या करेगा. इसमें कई दल तो ऐसे हैं जिनका दूसरे राज्य में कोई वजूद नहीं है. उनके नेता भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. जहां पर गठबंधन की बैठक हो रही है. वहां पर सभी दलों के अलग अलग पोस्टर लगे हैं. वैसे भी जब भी एक दल के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हुए हैं उनका ज्यादा दिन तक गठबंधन नहीं चला है.
2024 में सफल होगा मोदीयान 3
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से जब लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सवाल पूछा तो वह बोले कि एक बार फिर पीएम मोदी बनेगे. जैसे भारत के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 लांच किया है. चंद्रमा पर उसकी सफल लैंडिंग हुई है. वैसे ही लोकसभा चुनाव 2024 में मोदीयान 3 सफल होगा.
ये भी पढे़ंः प्रो. एसपी सिंह बघेल बोले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फेल, देश गंभीरता से नहीं लेता
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल बोले, गठबंधन के हर दल में पीएम पद के दावेदार, 2024 में सफल होगा मोदीयान 3
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने वन नेशन और वन इलेक्शन को लेकर सरकार का समर्थन करते हुए विरोध कर रहे विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं एक्सक्लूसिव बातचीत के जरिए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 2, 2023, 12:23 PM IST
आगरा: केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके संसद के विशेष सत्र की जानकारी दी. यह विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. इससे देश की राजनीति गरमा गई है. देश में चर्चा है कि पांच दिन के विशेष सत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन पर मुहर लग सकती है. इसको लेकर राजनेता अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से शुक्रवार शाम केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि पांच दिन के विशेष सत्र में वैचारिक मंथन से राष्ट्र हित और जन हित में होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के हर दल में पीएम पद के दावेदार हैं मगर, आगामी लोकसभा चुनाव में मोदीयान 3 ही सफल होगा.
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जो पांच दिन के विशेष सत्र में वैचारिक मंथन होगा जो देश हित में होगा, जनहित में होगा. कोई इसे वन नेशन, वन इलेक्श बता रहा है. कोई इसे महिला आरक्षण का सत्र बता रहा तो कोई इसे लोकसभा भंग करने का सत्र बता रहा है. सभी अपने कयास लगा रहे हैं मगर, पांच दिन के विशेष सत्र के वैचारिक मंथन से जो भी चीज निकल कर आएगी वो राष्ट्र हित और जनहित की होगी.
जरूरी है वन नेशन, वन इलेक्शन
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि जब वन नेशन, वन राशन है, जब वन नेशन, वन टैक्स है तो वन नेशन, वन इलेक्शन भी हो सकता है. इससे देश पर बार-बार अलग कराए जाने वाले चुनाव से कम खर्च भी होगा. मेरी भी व्यक्तिगत राय यह है कि वन नेशन, वन इलेक्शन किया जाना चाहिए क्योंकि, मेरे बेटे से जब शिक्षक ने पूछा था कि पिता क्या करते हैं तो उसने कहा था कि चुनाव लड़ते हैं और चुनाव लडाते हैं क्योंकि, देश में कहीं कहीं पर कोई ना कोई चुनाव होता रहता है. जब सभी चुनाव एक साथ हो जाएंगे तो इसमें भले ही एक से दो माह लग जाएंगे मगर पांच साल तक अच्छी तरह से काम होगा.
हर दल के पोस्टर बता रहे गठबंधन का हाल
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जो गठबंधन महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में बैठक कर रहा है वह भानुवती का कुनबा है. सभी चाहते हैं कि उनके दल का पीएम बने. सभी मिलकर मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. वैसे चाणक्य ने कहा था कि, जब दुश्मन के दुश्मन एक हो जाएं तो समझ लें कि बंदे में दम है इसलिए, जो गठबंधन खुद नेतृत्व विहीन है वो क्या करेगा. इसमें कई दल तो ऐसे हैं जिनका दूसरे राज्य में कोई वजूद नहीं है. उनके नेता भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. जहां पर गठबंधन की बैठक हो रही है. वहां पर सभी दलों के अलग अलग पोस्टर लगे हैं. वैसे भी जब भी एक दल के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हुए हैं उनका ज्यादा दिन तक गठबंधन नहीं चला है.
2024 में सफल होगा मोदीयान 3
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से जब लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सवाल पूछा तो वह बोले कि एक बार फिर पीएम मोदी बनेगे. जैसे भारत के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 लांच किया है. चंद्रमा पर उसकी सफल लैंडिंग हुई है. वैसे ही लोकसभा चुनाव 2024 में मोदीयान 3 सफल होगा.
ये भी पढे़ंः प्रो. एसपी सिंह बघेल बोले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फेल, देश गंभीरता से नहीं लेता