आगरा : आगरा सांसद एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने लोकसभा चुनावों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. कहा कि सपा मुखिया अक्सर अनर्गल बयानबाजी कर देते हैं, उन्हें नहीं पता कि इससे उनकी गरिमा को ठेंस पहुंचती है. इस धरती पर कोई माई का लाल नही हैं जो 80 सीटों पर हरा दे. इसके लिए कुछ लोग दोबारा जन्म भी ले लें तो भी नहीं हरा पाएंगे.
बता दें कि आगामी 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा सभी मोर्चों पर अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने में जुटी है. वहीं विधायक और सांसद विकास का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर हाउस स्थित ब्रजक्षेत्र कार्यालय पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ लफ्फाजी करते हैं, उससे उनकी गरिमा कितनी गिरती है. इसका उन्हें अंदाजा नहीं है.इस धरती पर कोई माई का लाल नही हैं जो 80 सीटों पर हरा दे. इसके लिए कुछ लोग जन्म भी ले तो भी ऐसा नहीं हो पाएगा. मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने अखिलेश यादव के विधानसभा में दिए बयान पर भी तंज कसा.
अखिलेश यादव को उन्हीं के गढ़ में चुनौती दे चुके हैं बघेल : उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों में करहल सीट पर अखिलेश यादव के सामने मंत्री एसपी सिंह बघेल ने ताल ठोंकी थी. इसकी वजह से करहल विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में सबसे 'हॉट' सीट थी. अखिलेश यादव की करहल से बड़ी जीत हुई. अखिलेश यादव को 147237 वोट मिले. वहीं एसपी सिंह बघेल 80455 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपना राजनीतिक सफर समाजवादी पार्टी से शुरू किया था. वह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अपना 'राजनीतिक गुरु' भी मानते रहे हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा में केंद्रीय मंत्री और मुख्य सचिव ने 10 विभूतियों को ब्रज रत्न से किया सम्मानित