आगरा: जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर में सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय कृषि मेले में रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मेले में लगी कृषि प्रदर्शनी स्टॉलों का प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कई प्रकार की प्रदर्शनी, उर्वरक जैविक खाद जैसी नई-नई तकनीकी मशीनों अवलोकन किया. कृषि से संबंधित जानकारियां भी ली. अपने संबोधन में विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सुशासन दिवस के मौके पर बटेश्वर में चार दिवसीय कृषि मेला प्रदर्शनी का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है. कृषि मेले में लगी स्टॉलों और प्रदर्शनों से किसान निम्न प्रकार की उर्वरक खाद जैविक खाद उन्नत बीज, मशीनों और खेती की आय कैसे बढ़ा सकते हैं आदि संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि, प्रदेश सरकार तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पर कृषि मेले प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. जिसका सभी किसान लोग फायदा ले सकते हैं. कृषि मेले में मंत्रियों द्वारा लगी प्रदर्शनी में ग्रामीण आजीविका स्वयं सहायता समूह की स्टॉलो पर महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार की गई. कलात्मक वस्तुओं का भी अवलोकन किया गया. जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि मेला ग्रामीण अंचल के लिए उन्नत कृषि की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कई ठोस उपाय करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयासरत हैं. वहीं, इस दौरान संतोष गहलोत, लाल सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख, सुनील गुप्ता पालिका अध्यक्ष, भल्ले यादव पूर्व प्रधान, नारायण भदोरिया प्रधान प्रतिनिधि, शैलेंद्र भदौरिया प्रधान, नेक्सी देवी प्रधान बटेश्वरआदि लोग मौजूद रहे.