आगरा: एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बास रत्ना गांव में दो युवकों ने राशन दुकान के डीलर की पिटाई कर दी. आरोप है कि दोनों युवक बिना राशन कार्ड के ही डीलर से राशन देने की मांग कर रहे थे और पीड़ित डीलर ने जब इसके लिए मना कर दिया तो दोनों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी और वहां मौजूद सूची भी फाड़ दी.
घटना के बाद एत्मादपुर ब्लॉक के सभी राशन डीलर एकत्रित होकर तहसील पहुंचे और उन्होंने एसडीएम ज्योति राय से पूरे मामले की शिकायत की.
राशन डीलर बृजेश कुमार ने बताया कि, गांव नगला लाले के दो युवक संजय और हरिशंकर ने उसके ऊपर बिना कार्ड के ही राशन देने का दबाव बनाया और ऐसा नहीं करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की और वहां मौजूद लिस्ट भी फाड़ दी.
राशन डीलर्स ने बताया कि, लोगों में इस प्रकार का भ्रम फैला हुआ है कि बिना राशन कार्ड के ही राशन बांटा जा रहा है जिसे लेकर आए दिन लोग राशन डीलरों के साथ अभद्रता कर रहे हैं. जिसे देखते हुए राशन डीलरों ने प्रशासन से पुलिस सुरक्षा देने की मांग की.
वहीं, एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने बताया कि, मामले को लेकर थानाध्यक्ष को अवगत कराया गया है और थाना पुलिस दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही सभी राशन डीलरों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह टोकन सिस्टम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए राशन का नियमित रूप से वितरण करें.