ETV Bharat / state

आगरा: मौत के बाद दो महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 12:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के कारण दो और महिलाओं की मौत हो गई है. जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई हैं और ये सभी महिलाएं ही हैं. वहीं आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो चुकी है.

2 women died due to corona
कोरोना से दो और महिलाओं की मौत

आगरा: जिला प्रशासन की लापरवाही से कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे में 51 कोरोना पॉजिटिव मिलने से सोमवार देर रात तक आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 142 हो गई. इसके साथ ही 'कोरोना सुपर स्प्रेडर' बने पारस हॉस्पिटल में भर्ती रही दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 3 हो गई है. इससे कागजी रणनीति में टॉप रहे आगरा मॉडल की पोल खुल रही है.

जानकारी देते संवाददाता श्यामवीर सिंह
आगरा में जमातियों के बाद आगरा-दिल्ली हाईवे पर भगवान टॉकीज के पास स्थित पारस हॉस्पिटल कोरोना का सुपर स्प्रेडर बना हुआ है. यहां पर मंटोला की महिला भर्ती थी, जो बाद में रेफर होकर मथुरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई, जहां पर उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी महिला से पारस हॉस्पिटल में कोरोना का संक्रमण फैला था, जिसमें 28 लोग संक्रमित हुए. पारस हॉस्पिटल में कैंसर से पीड़ित शिकोहाबाद निवासी 60 वर्षीय महिला भर्ती थी. उसकी शनिवार को मौत हो गई. महिला का सैंपल लिया गया था. इसी हॉस्पिटल में फर्रुखाबाद की रहने वाली 45 वर्षीय महिला भर्ती थी, जिसे ब्रेन हेमरेज के चलते भर्ती कराया गया था. हालांकि महिला का भी सैंपल लिया गया था. मगर रविवार देर रात महिला की मौत हो गई. वहीं दोनों महिलाओं की सैंपल रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब तक जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है और तीनों ही महिलाएं हैं. आठ अप्रैल को हुई थी पहली मौतआगरा में कोरोना संक्रमित की पहली मौत 8 अप्रैल को हुई थी. कमला नगर की वसंत विहार निवासी 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. वह नीदरलैंड से लौटे नाती से संक्रमित हुई थी. करीब आठ दिन कमलानगर के अलग-अलग हॉस्पिटल में वह भर्ती रही. इसके बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई, लेकिन एसएन में मौत होने पर जिला प्रशासन ने उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होना बताया था.कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 142आगरा में यूपी के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है. 24 घंटे में 51 कोरोना के नए मरीज आए हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से जंग: ताजनगरी होगी सैनिटाइज, सांसद एसपी बघेल ने उठाया बीड़ा

पारस हॉस्पिटल में भर्ती दो और महिलाओं की मौत हुई है. दोनो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका अंतिम संस्कार कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार किया गया है.
डॉ मुकेश कुमार वत्स, सीएमओ

आगरा: जिला प्रशासन की लापरवाही से कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे में 51 कोरोना पॉजिटिव मिलने से सोमवार देर रात तक आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 142 हो गई. इसके साथ ही 'कोरोना सुपर स्प्रेडर' बने पारस हॉस्पिटल में भर्ती रही दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 3 हो गई है. इससे कागजी रणनीति में टॉप रहे आगरा मॉडल की पोल खुल रही है.

जानकारी देते संवाददाता श्यामवीर सिंह
आगरा में जमातियों के बाद आगरा-दिल्ली हाईवे पर भगवान टॉकीज के पास स्थित पारस हॉस्पिटल कोरोना का सुपर स्प्रेडर बना हुआ है. यहां पर मंटोला की महिला भर्ती थी, जो बाद में रेफर होकर मथुरा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई, जहां पर उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी महिला से पारस हॉस्पिटल में कोरोना का संक्रमण फैला था, जिसमें 28 लोग संक्रमित हुए. पारस हॉस्पिटल में कैंसर से पीड़ित शिकोहाबाद निवासी 60 वर्षीय महिला भर्ती थी. उसकी शनिवार को मौत हो गई. महिला का सैंपल लिया गया था. इसी हॉस्पिटल में फर्रुखाबाद की रहने वाली 45 वर्षीय महिला भर्ती थी, जिसे ब्रेन हेमरेज के चलते भर्ती कराया गया था. हालांकि महिला का भी सैंपल लिया गया था. मगर रविवार देर रात महिला की मौत हो गई. वहीं दोनों महिलाओं की सैंपल रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब तक जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है और तीनों ही महिलाएं हैं. आठ अप्रैल को हुई थी पहली मौतआगरा में कोरोना संक्रमित की पहली मौत 8 अप्रैल को हुई थी. कमला नगर की वसंत विहार निवासी 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. वह नीदरलैंड से लौटे नाती से संक्रमित हुई थी. करीब आठ दिन कमलानगर के अलग-अलग हॉस्पिटल में वह भर्ती रही. इसके बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई, लेकिन एसएन में मौत होने पर जिला प्रशासन ने उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होना बताया था.कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 142आगरा में यूपी के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है. 24 घंटे में 51 कोरोना के नए मरीज आए हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से जंग: ताजनगरी होगी सैनिटाइज, सांसद एसपी बघेल ने उठाया बीड़ा

पारस हॉस्पिटल में भर्ती दो और महिलाओं की मौत हुई है. दोनो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका अंतिम संस्कार कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार किया गया है.
डॉ मुकेश कुमार वत्स, सीएमओ

Last Updated : Apr 14, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.