ETV Bharat / state

आगरा में पिछले 90 घंटे से दो व्यापारी लापता, पुलिस तलाश में जुटी - आगरा में पिछले 90 घंटे से दो व्यापारी लापता

यूपी के आगरा में पिछले 90 घंटे से दो व्यापारी लापता हैं. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के मुताबिक सर्राफा व्यापारी सौरभ गुप्ता और व्यापारी मोहम्मद शारिक के बारे में सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है.

etv bharat
लापता सौरभ गुप्ता.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:39 PM IST

आगरा: शहर में 90 घंटे से सर्राफ व्यापारी और ऑनलाइन ट्रेडिंग का व्यापारी लापता हैं. सर्राफा ने पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया कि वह हमेशा के लिए जा रहा है. बच्चों का ध्यान रखना. वहीं शाहगंज के गजानन नगर से ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाला व्यापारी घर से काम से जाने की कहकर निकला था. वह अभी तक घर नहीं लौटा है. इस मामले में परिजनों को अनहोनी की आशंका है. सर्राफा व्यवसायी और व्यापारी के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है.

  • दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट में 40 वर्षीय सौरभ गुप्ता सर्राफा व्यवसाई हैं.
  • उनकी काेतवाली के किनारी बाजार में फर्म है, जहां चांदी की पायल बनती हैं.
  • एक सितंबर की सुबह नौ बजे वह घर से फर्म के लिए निकले थे.
  • इसके बाद वो फर्म पर नहीं पहुंचे.

सौरभ के लापता होने के बाद पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि मैं किसी काबिल नहीं हूं. अपना और तनय का ख्याल रखना. मेरे भाई और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया. मैंने सब कुछ बर्बाद कर दिया. इसलिए हमेशा के लिए जा रहा हूं. सौरभ का मैसेज पढ़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. अब उसका मोबाइल बंद है. व्यापारी के भाई मयंक गुप्ता निवासी न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर ने न्यू आगरा थाने में सर्राफा व्यवसायी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

वहीं शाहगंज के गजानन नगर निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद शारिक गुड़गांव की कंपनी के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं. दो सितम्बर की सुबह साढ़े दस बजे वह घर से बाइक पर बिजलीघर जाने की बात कहकर निकला थे. दोपहर में 12:30 बजे पत्नी अंजुम ने शारिक के मोबाइल पर संपर्क किया तो वह स्विच ऑफ था. इसके बाद उनकी तलाश शुरू की. पुलिस के अनुसार शारिक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन शाहगंज की टीचर्स कॉलोनी के पास निकली.

सर्राफा सौरभ गुप्ता और व्यापारी मोहम्मद शारिक के बारे में सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है.

रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी

आगरा: शहर में 90 घंटे से सर्राफ व्यापारी और ऑनलाइन ट्रेडिंग का व्यापारी लापता हैं. सर्राफा ने पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया कि वह हमेशा के लिए जा रहा है. बच्चों का ध्यान रखना. वहीं शाहगंज के गजानन नगर से ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाला व्यापारी घर से काम से जाने की कहकर निकला था. वह अभी तक घर नहीं लौटा है. इस मामले में परिजनों को अनहोनी की आशंका है. सर्राफा व्यवसायी और व्यापारी के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है.

  • दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट में 40 वर्षीय सौरभ गुप्ता सर्राफा व्यवसाई हैं.
  • उनकी काेतवाली के किनारी बाजार में फर्म है, जहां चांदी की पायल बनती हैं.
  • एक सितंबर की सुबह नौ बजे वह घर से फर्म के लिए निकले थे.
  • इसके बाद वो फर्म पर नहीं पहुंचे.

सौरभ के लापता होने के बाद पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि मैं किसी काबिल नहीं हूं. अपना और तनय का ख्याल रखना. मेरे भाई और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया. मैंने सब कुछ बर्बाद कर दिया. इसलिए हमेशा के लिए जा रहा हूं. सौरभ का मैसेज पढ़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. अब उसका मोबाइल बंद है. व्यापारी के भाई मयंक गुप्ता निवासी न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर ने न्यू आगरा थाने में सर्राफा व्यवसायी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

वहीं शाहगंज के गजानन नगर निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद शारिक गुड़गांव की कंपनी के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं. दो सितम्बर की सुबह साढ़े दस बजे वह घर से बाइक पर बिजलीघर जाने की बात कहकर निकला थे. दोपहर में 12:30 बजे पत्नी अंजुम ने शारिक के मोबाइल पर संपर्क किया तो वह स्विच ऑफ था. इसके बाद उनकी तलाश शुरू की. पुलिस के अनुसार शारिक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन शाहगंज की टीचर्स कॉलोनी के पास निकली.

सर्राफा सौरभ गुप्ता और व्यापारी मोहम्मद शारिक के बारे में सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है.

रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.