आगरा: जनपद में एक ही रोल नंबर से दो परीक्षार्थियों द्वारा 12वीं की परीक्षा देने का मामला सामने आया है. वहीं जब प्रयोगात्मक परीक्षा देने दोनों परीक्षार्थी पहुंचे तो लापरवाही पकड़ में आई. इससे अब माध्यमिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. डीआईओएस रवींद्र सिंह ने मामले की जांच जीआईसी के प्रधानाचार्य को सौंप दी है.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
पंचकुइयां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं हुईं. यहां पर लाखन सिंह इंटर कॉलेज, बाह का छात्र कुलदीप और एसजीएसबी गर्ल्स इंटर कॉलेज, बरारा की छात्रा आरती पहुंची. दोनों का रोल नंबर 0094522 है. एक ही रोल नंबर पर दो परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंचे तो राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ ही दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इस बारे में सूचना दी.
अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर दी लिखित परीक्षा
छात्र और छात्रा संस्थागत परीक्षार्थी हैं. दोनों विज्ञान वर्ग के पंजीकृत परीक्षार्थी हैं. छात्र कुलदीप गणित तो छात्रा जीव विज्ञान वर्ग की है. छात्र कुलदीप ने हरिप्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज, बाह में तो छात्रा आरती ने किशन सिंह इंटर कॉलेज, पथौली में लिखित परीक्षा दी है.
अधिकारियों ने मांगे दस्तावेज
एसजीएसबी गर्ल्स इंटर कॉलेज, बरारा की प्रधानाचार्या ऊषा पाल ने बताया, 'जीआईसी और डीआईओएस कार्यालय ने हमारे पास फोन किया था और कहा था कि छात्रा आरती के मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में मिलें, क्योंकि एक ही रोल नंबर पर दो स्टूडेंट ने 12वीं की लिखित परीक्षा दी है. छात्रा आरती हमारे यहां की संस्थागत विद्यार्थी है.'
डीआईओएस रवींद्र सिंह का कहना है कि एक ही रोल नंबर पर दो परीक्षार्थियों के 12वीं की लिखित परीक्षा देने की जानकारी बोर्ड को दे दी गई है. दोनों परीक्षार्थी जब छूटी लिखित प्रयोगात्मक परीक्षा देने राजकीय इंटर कॉलेज आए तो मामला पकड़ में आया है. इसकी जांच जीआईसी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है.
यूपी में टॉप पर आगरा का कोरोना रिकवरी रेट, 822 संक्रमित ठीक
डीआईओएस ने कहा कि एक ही रोल नंबर के दो परीक्षार्थी कैसे हो सकते हैं. जांच रिपोर्ट आने पर ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है कि किस स्तर पर लापरवाही हुई है.