आगरा: बीएसएफ जवान के घर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे बदमाशों का शुक्रवार की रात को पुलिस संग मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. आरोप है कि बीते 14 अप्रैल को इन्हीं बदमाशों ने शाहगंज के ब्रज विहार कॉलोनी में बीएसएफ जवान के घर पर लूट के मकसद से हमला बोला था. जिसमें जवान की पत्नी जख्मी हो गई थी, लेकिन जवान की बेटी पावनी के शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग निकले थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के पथौली नहर के करीब बदमाशों की टोली एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के मुखबिर तंत्र ने बदमाशों के अरमानों पर पानी फेर दिया. वहीं, सूचना के बाद शाहगंज थाना पुलिस सहित एसओजी, स्वाट टीम ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को समर्पण करने का मौका दिया था, लेकिन बदमाशों ने भागने के दौरान पुलिस दल पर फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाशों का नाम निजाम ओर इरशाद है, जिन्हें इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं, एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है. इन तीनों बदमाशों पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
बीएसएफ जवान के घर हुए लूटकांड में थे शामिल: बीते माह 14 अप्रैल को शाहगंज के वायु विहार स्थित ब्रज विहार कॉलोनी में बीएसएफ जवान उर्वेश के घर इन्हीं बदमाशों ने लूट के मकसद से हमला किया था. वहीं, घटना के दौरान बेटी को स्कूल से लेकर लौटी जवान उर्वेश की पत्नी रेखा पर पीछे से बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें वो घालय हो गई थी, लेकिन जवान की बेटी किसी तरह से बदमाशों के चंगुल से बाहर निकल आई थी और उसके शोर मचाने पर सभी वहां से भाग गए थे.
बता दें कि लूट में नाकाम बदमाशों ने बीएसएफ जवान की पत्नी के सिर में तमंचे की बट मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिए थे. बहादुर बेटी पावनी की वजह से बीएसएफ जवान उर्वेश के घर होने वाली लूट विफल हो गई थी. पुलिस ने पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था, तभी से पुलिस की कई टीम इन अज्ञात लुटेरों की तलाश में थी. जिन्हें शुक्रवार रात की रात को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया.
सुनसान इलाकों में देते थे लूट की वारदात को अंजाम: मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें बदमाशों ने बीएसएफ जवान उर्वेश के घर की वारदात को कुबूल किया है. वहीं, तीनो शातिर बदमाश सुनसान इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. तीनों बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मुदकमे दर्ज हैं. जिसमें लूट, डकैती और स्नेचिंग जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप