आगरा: ताजनगरी में नकली दवाओं का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. ड्रग विभाग ने 24 घंटे की कड़ी कार्रवाई के बाद एक करोड़ रुपये की कीमत की ब्रांडेड दवाएं बरामद की हैं. सैंपल के रूप में बिकने आई दवाओं का मालिक फरार है और दो युवकों से पूछताछ की जा रही है.
- थाना सिकंदरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
- ये युवक नकली दवाओं का पैकेट लेकर जा रहे थे.
- पुलिस ने जब इन युवकों से बिल मांगा तो ये लोग बिल नहीं दिखा पाए.
- इसके बाद पुलिस द्वारा औषधि विभाग को सूचना दी गई.
- युवकों के पकड़े जाने पर बताया कि यहीं निखिल उद्यान में हमारा मकान है, जहां से वो लोग यह दवा लेकर आए हैं.
- टीम ने छापा मारा तो दो मकानों में करीब एक करोड़ की दवाएं मिली हैं.
यह नामी ब्रांडेड कंपनियों का माल है और ऐसा लग रहा है कि यह नकली है. इतने समान की कीमत बाजार में एक करोड़ के लगभग है. दोनों युवकों के ऊपर मुकदमा लिखा जा रहा है और आगे जांच जारी रहेगी.
-राजकुमार शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर