ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना संक्रमित कारोबारी सहित दो की मौत, आंकड़ा पहुंचा 62 - 62 लोगों की कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना का कहर जारी है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1035 पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 है.

62 people died due to corona
कोरोना के कारण 62 लोगों की मौत .
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:41 AM IST

आगरा: ताजनगरी में रविवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यापारी समेत दो लोगों की मौते हो गई. इन्हें हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 62 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार रात डीएम ने 15 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1035 हो गई.

आगरा में रविवार रात डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सदर क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 48 वर्षीय मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके अलावा प्रताप नगर निवासी कोरोना संक्रमित 62 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी को निमोनिया और हाई ब्लडप्रेशर के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया था. जहां उसकी भी मौत हो गई. दोनों कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उनके परिवार के लोगों को क्वारंटीन किया गया है. इसके साथ ही 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. उनके परिवार के लोग और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

संक्रमित रिटायर्ड शिक्षक की जयपुर में मौत
फतेहपुर सीकरी के गांव डाबर निवासी 75 वर्षीय रिटायर शिक्षक को 20 दिन पहले हालत बिगड़ने पर जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका अंतिम संस्कार भी जयपुर में किया गया था. ग्राम प्रधान धर्मवीर माहुरा ने बताया कि जयपुर से लौटे मृतक शिक्षक के भाई को होम क्वारंटाइन कर दिया है. गांव में महाराष्ट्र से 5 लोग आए हैं. सभी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

ताजनगरी में शहरीय इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी जिले के शहरी क्षेत्र में 43 और ग्रामीण क्षेत्र में 27 कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं.

आगरा: ताजनगरी में रविवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यापारी समेत दो लोगों की मौते हो गई. इन्हें हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 62 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार रात डीएम ने 15 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1035 हो गई.

आगरा में रविवार रात डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सदर क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 48 वर्षीय मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके अलावा प्रताप नगर निवासी कोरोना संक्रमित 62 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी को निमोनिया और हाई ब्लडप्रेशर के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया था. जहां उसकी भी मौत हो गई. दोनों कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उनके परिवार के लोगों को क्वारंटीन किया गया है. इसके साथ ही 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. उनके परिवार के लोग और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

संक्रमित रिटायर्ड शिक्षक की जयपुर में मौत
फतेहपुर सीकरी के गांव डाबर निवासी 75 वर्षीय रिटायर शिक्षक को 20 दिन पहले हालत बिगड़ने पर जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका अंतिम संस्कार भी जयपुर में किया गया था. ग्राम प्रधान धर्मवीर माहुरा ने बताया कि जयपुर से लौटे मृतक शिक्षक के भाई को होम क्वारंटाइन कर दिया है. गांव में महाराष्ट्र से 5 लोग आए हैं. सभी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

ताजनगरी में शहरीय इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी जिले के शहरी क्षेत्र में 43 और ग्रामीण क्षेत्र में 27 कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.