आगरा: जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में पशु चराने गए दो किशोरों की पानी भरे बंधे में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, यह हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में हुआ. गांव निवासी सागर पुत्र नरेश व विवेक पुत्र कालीचरन मंगलवार को सुबह घर से गांव के पास जंगल में पशु चराने गए थे. जंगल के पास ही कुछ दिनों पूर्व बारिश के पानी को रोकने के लिए बंधा बनाया गया था. यह दोनों उसी बंधे पर चल रहे थे. इस दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश होते देख सागर और विवेक बंधे पर तेज भागने लगे. इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से दोनों बंधे में भरे पानी में गिर गए.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज के खातिर पत्नी को घर से निकाला, दिया तीन तलाक
अन्य गांव के पशु चराने वाले किशोरों ने घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन एवं ग्रामीण बंधे के पास एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने बंधे में कूदकर दोनों किशोरों के शवों को बाहर निकाला. दोनों किशोरों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है.