ETV Bharat / state

आगरा : वृद्ध आश्रम से लापता हुईं दो युवतियां, नहीं दर्ज हुई गुमशुदगी - शेल्टर होम से लड़कियां गायब

आगरा में वृद्ध आश्रम से दो युवतियों के गायब होने के एक हफ्ते बाद भी पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. हालांकि उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.

etv bharat
वृद्धाश्रम से दो युवतियां गायब.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:37 AM IST

आगरा : जिले में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां वृद्धाश्रम से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी हैं. दोनों युवतियां बालिग हैं और करीब 7 दिन पहले आश्रम से ताला तोड़कर गायब हो गयीं. इसके बारे में जानकारी होते ही आश्रम संचालक और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल सिकंदरा पुलिस को आश्रम की तरफ से तहरीर दी गई, लेकिन आश्रम संचालक का आरोप है कि एक हफ्ता बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक गुमशुदगी दर्ज नहीं की है. अभी तक युवतियों का भी कोई सुराग नहीं लगा.

बुजुर्गों के साथ रहती थी युवतियां

दरअसल, सिकंदरा क्षेत्र के रामलाल वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ-साथ कई सारी युवतियां भी रहती हैं. आश्रम संचालक शिव प्रसाद शर्मा के अनुसार एक हफ्ते पहले आश्रम में रहने वाली दो युवतियां आश्रम से गायब हो गयीं. इसमें एक युवती पंचशील आश्रय गृह बंद होने के बाद आश्रम में रहने आई थी दोनों युवतियों में गहरी दोस्ती होने के कारण हमेशा एक दूसरे के साथ ही रहती थी. आश्रम संचालक ने बताया की एक युवती के पास मोबाइल भी है इसके आधार पर उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर उनके बारे में जानकारी की जा रही है. इससे उनका पता चल सकता है.

थाना प्रभारी सिकंदरा अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों युवतियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम को लगा दिया गया है लेकिन अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं लगा है. हालांकि अभी तक कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं हुई है. एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि संबंधित थाने द्वारा युवतियों के गायब होने के मामले में गुमशुदगी दर्ज न करना बड़ी लापरवाही है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही कार्रवाई होगी.

आगरा : जिले में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां वृद्धाश्रम से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी हैं. दोनों युवतियां बालिग हैं और करीब 7 दिन पहले आश्रम से ताला तोड़कर गायब हो गयीं. इसके बारे में जानकारी होते ही आश्रम संचालक और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल सिकंदरा पुलिस को आश्रम की तरफ से तहरीर दी गई, लेकिन आश्रम संचालक का आरोप है कि एक हफ्ता बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक गुमशुदगी दर्ज नहीं की है. अभी तक युवतियों का भी कोई सुराग नहीं लगा.

बुजुर्गों के साथ रहती थी युवतियां

दरअसल, सिकंदरा क्षेत्र के रामलाल वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ-साथ कई सारी युवतियां भी रहती हैं. आश्रम संचालक शिव प्रसाद शर्मा के अनुसार एक हफ्ते पहले आश्रम में रहने वाली दो युवतियां आश्रम से गायब हो गयीं. इसमें एक युवती पंचशील आश्रय गृह बंद होने के बाद आश्रम में रहने आई थी दोनों युवतियों में गहरी दोस्ती होने के कारण हमेशा एक दूसरे के साथ ही रहती थी. आश्रम संचालक ने बताया की एक युवती के पास मोबाइल भी है इसके आधार पर उसकी कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर उनके बारे में जानकारी की जा रही है. इससे उनका पता चल सकता है.

थाना प्रभारी सिकंदरा अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों युवतियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम को लगा दिया गया है लेकिन अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं लगा है. हालांकि अभी तक कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं हुई है. एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि संबंधित थाने द्वारा युवतियों के गायब होने के मामले में गुमशुदगी दर्ज न करना बड़ी लापरवाही है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.