आगरा: जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव जवाहरपुरा में तेज बारिश के साथ रात के समय आकाशीय बिजली गिरने से टीन शेड टूट गया. टीन शेड टूटने से चारपाई पर बैठी महिला और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में रविवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. किसानों का भारी नुकसान हुआ है, तो वहीं रात को तेज बारिश के कारण थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव जवाहरपुरा निवासी किसान बदन सिंह अपनी पत्नी गुड्डी देवी, बेटी कुंती और चांदनी के साथ अपने घर पर टीन शेड के नीचे बैठे हुए थे कि तभी धड़ाम की आवाज के साथ आकाशीय बिजली घर की टीन शेड के ऊपर गिर पड़ी.
बिजली गिरने से टीन शेड टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया. आकाशीय बिजली गिरने से गुड्डी देवी, कुंती, चांदनी झुलस गई. टीन शेड के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों एवं ग्रामीणों में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को टीन शेड के मलबे से बाहर निकाला.इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वही पीड़ित बदन सिंह ने प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रशासन से घायलों के इलाज और नुकसान को लेकर मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-थाने के मालखाने से हुई चोरी की 2 पिस्टल बरामद, 25 लाख रुपये का नहीं लगा सुराग
हो सकता था बड़ा हादसा
घर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से किसान के परिवार की एक महिला और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं टीन शेड में और परिवार के लोग बैठे हुए थे. बारिश के कारण जाग रहे थे अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था. जिससे हादसे में अन्य लोग भी बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया है.