आगराः ताजनगरी में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. रविवार की शाम ताजमहल देखने आई दो महिला पर्यटकों पर बंदर ने हमला कर दिया. जिससे पर्यटकों में दहशत का महौल बन गया. बंदरों की वजह से आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक भी डरे सहमे रहते हैं, जिससे आगरा की छवि खराब हो रही है.
ताजमहल देखने आए एक दंपत्ति को दक्षिणी गेट से बाहर निकलते समय एक बंदर ने हमला कर दिया. इसके बाद बंदर ने दो महिला पर्यटकों पर झपट्टा मारा. जिसमें दोनों महिलाएं चोटिल हो गई. यह वीडियो एक दुकानदार ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें महिला पर्यटक और उसका पति बंदर के हमला करने की बात बयां कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद में फायरिंग, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बच्चे को बचाने पर एक बंदर ने महिला पर्यटक पर हमला बोला था. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बंदरों के आतंक को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें राज्य सरकार, नगर निगम समेत नौ विभाग को विपक्षी बनाया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ के न्यायमूर्ति प्रतींकर दिवाकर और आशुतोष श्रीवास्तव ने गत 19 जुलाई को जनहित याचिका पर संज्ञान लिया और सभी 9 विभाग को नोटिस दिया है, जिनसे 17 अगस्त तक जवाब तलब किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप