ETV Bharat / state

आगरा : गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो चिकित्सक आपस में भिड़े, हुई फायरिंग - two doctors clashed agra

यूपी के आगरा जिले के दयालबाग क्षेत्र में रविवार देर रात 12 बजे दो चिकित्सक गाड़ी खड़ी करने को लेकर भिड़ गए. यह विवाद डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक डॉ. सुधीर धाकरे और यशवंत हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुरेंद्र कुमार भगौर के बीच हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है.

गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो चिकित्सक भिड़े.
गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो चिकित्सक भिड़े.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:32 PM IST

आगरा : दयालबाग क्षेत्र में दो डॉक्टर गाड़ी खड़ी करने को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप भी लगाया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचा पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

दयालबाग क्षेत्र निवासी डॉ. सुधीर धाकरे का यहीं पर डायग्नोस्टिक सेंटर है. उसके सामने ही यशवंत अस्पताल है. डॉ. सुधीर धाकरे आईएमए के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. डॉ. सुधीर धाकरे ने न्यू आगरा पुलिस को बताया कि वह रात में घर से आए और अपनी गाड़ी सेंटर के बाहर खड़ी कर रहे थे. तभी अस्पताल के संचालक डॉ. सुरेंद्र कुमार भगौर आ गए. डॉ. सुधीर धाकरे का आरोप है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर डॉ. सुरेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर फायर कर दिया.

डॉ. सुधीर धाकरे का कहना है कि उन्होंने किसी तरह छिपकर खुद की जान बचाई. इसके बाद अस्पताल संचालक अपनी गाड़ी लेकर चले गए. वहीं मामले में डॉ. सुरेंद्र कुमार ने भी गाली-गलौज और फायरिंग करने का आरोप डॉ. सुधीर धाकरे पर लगाया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मामले में न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि दोनों चिकित्सकों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. दोनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. हकीकत जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है.

आगरा : दयालबाग क्षेत्र में दो डॉक्टर गाड़ी खड़ी करने को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों डॉक्टरों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप भी लगाया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचा पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

दयालबाग क्षेत्र निवासी डॉ. सुधीर धाकरे का यहीं पर डायग्नोस्टिक सेंटर है. उसके सामने ही यशवंत अस्पताल है. डॉ. सुधीर धाकरे आईएमए के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. डॉ. सुधीर धाकरे ने न्यू आगरा पुलिस को बताया कि वह रात में घर से आए और अपनी गाड़ी सेंटर के बाहर खड़ी कर रहे थे. तभी अस्पताल के संचालक डॉ. सुरेंद्र कुमार भगौर आ गए. डॉ. सुधीर धाकरे का आरोप है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर डॉ. सुरेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर फायर कर दिया.

डॉ. सुधीर धाकरे का कहना है कि उन्होंने किसी तरह छिपकर खुद की जान बचाई. इसके बाद अस्पताल संचालक अपनी गाड़ी लेकर चले गए. वहीं मामले में डॉ. सुरेंद्र कुमार ने भी गाली-गलौज और फायरिंग करने का आरोप डॉ. सुधीर धाकरे पर लगाया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मामले में न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि दोनों चिकित्सकों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. दोनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. हकीकत जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.