आगरा: जिले की पुलिस एक बार फिर हाथ मलती रह गई. राजस्थान पुलिस ने कुख्यात मुकेश ठाकुर गैंग के खास गुर्गा अजीत ठाुकर और रविंद्र उर्फ मोनी जाट को दबोच लिया. दोनों ने गैंग के सरगना मुकेश ठाकुर के साथ मिलकर इरादतनगर में बैंक लूटी थी. दोनों फरार सरगना मुकेश ठाकुर के गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. सरगना मुकेश ठाकुर, अजीत ठाकुर और मोनी की तलाश में लगातार आगरा पुलिस की टीमें लगी थीं. मगर, मंगलवार को राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने अजीत और मोनी को दबोचा है.
यह था मामला
बता दें कि, 15 फरवरी को इरादत नगर के डूंडीपुरा खेड़िया स्थित केनरा बैंक में लूट की घटना हुई थी. यह वारदात मुकेश ठाकुर गैंग ने दिनदहाड़े की थी. मुकेश ठाकुर, अजीत और मोनी वारदात में शामिल थे. बदमाश फायरिंग करके बैंक से 6.77 लाख रुपए लूट ले गए थे. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त हुई थी.
इसे भई पढ़ें-तमंचे के बल पर भाई-बहन से नकदी और जेवरात की लूट
आईजी ए सतीश गणेश ने बीते दिनों सीसीटीवी फुटेज से इरादतनगर बैंक लूट में पहचाने गए बदमाश राजस्थान के बसेड़ी निवासी मुकेश ठाकुर, अजीत और मोनी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. मुकेश ठाकुर के गिरोह के गुर्गों ने छत्ता में व्यापारी के कर्मचारी को गोली मारी थी. नवंबर 2020 में जगनेर में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी.
अब मुकेश की तलाश
आगरा पुलिस की ओर से फरार सरगना मुकेश ठाकुर, अजीत ठाकुर और मोनी की गिरफ्तारी में लगातार दबिश दी जा रही थीं. आगरा पुलिस इस गैंग के अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मगर, अभी तक तीनों हाथ नहीं आए. मंगलवार को धौलपुर पुलिस की कमांडो टीम ने बसेड़ी निवासी अजीत ठाकुर और सहपऊ निवासी मोनी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी पिछले दिनों में कई घटनाएं की थी. आरोपितों ने पूछताछ में यूपी, राजस्थान और एमपी की 14 घटनाएं कुबूली हैं. पुलिस की टीम अब सरगना मुकेश ठाकुर की तलाश में दबिश दे रही है.