आगरा: ताजनगरी में गोकशी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं. पूर्व में एक चौकी इंचार्ज पर भी गौकशी कराने का आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने आगरा-खंदौली स्थित टोल पर गोवंश से भरा कंटेनर देखा. इस दौरान टोल कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं ने मौके से दो गौ तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया. गौ तस्करों के खिलाफ हिन्दू महासभा ने मुकदमा दर्ज कराया है.
थाना खंदौली में मुकदमा दर्ज
हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता रौनक ठाकुर पुत्र आरपी सिंह निवासी 8-A दुर्गानगर दयाल बाग आगरा ने थाना खंदौली में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक, शमशाद पुत्र अब्दुल वहीद, इनाम पुत्र इदरीश और राशिद पुत्र बिल्ला निवासी मुजफ्फरनगर कंटेनर में गोवंश लेकर जा रहे थे. जिन्हें खंदौली एक्सप्रेस वे के पास घेराबंदी करके गोवंशों को मुक्त कराया गया. इस दौरान एक अभियुक्त राशिद पुत्र बिल्ला भागने में सफल रहा.
गो तस्कर गायों से भरा कंटेनर टूंडला ले जा रहे थे, लेकिन मौके पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें देख लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी. टोल टैक्स पर भिड़ंत के बाद पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर गायों को बाईपुर गोशाला भिजवाया. हालांकि तस्करी के मामले में थाना खंदौली पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है.