आगरा: जनपद की जगनेर कोतवाली पुलिस ने बीती रात अवैध असलहे समेत दो सटोरियों को गिरफ्तार किया. वहीं एक सटोरिया मौके से भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दो को पकड़ा
जगनेर पुलिस ने बताया कि रविवार को रात में गस्त के दौरान जगनेर पुलिस को नगला इमली मोड़ पर संदिग्ध गतिविधि होने का शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने मौके पर रुक कर छानबीन शुरू की. पुलिस ने मौके से दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक सटोरिया मौके से भागने में कामयाब हो गया.
पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सद्दाम और रन सिंह बताया. पकड़े गए दोनों व्यक्ति वाट्सएप के माध्यम से सट्टा लगाकर पर्चा भेजते थे. पुलिस ने तलाशी लेने पर सद्दाम के पास से 16,020 रुपये की नकदी, सट्टे का पर्चा, एक तमंचा, कारतूस और रन सिंह के पास से 950 रुपये, सट्टे का पर्चा, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. जगनेर पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक कुशालपाल सिंह ने बताया कि जगनेर पुलिस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि बर्दास्त नहीं की जाएगी. अगर ऐसी कोई भी गतिविधि करता हुआ, अनैतिक कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.