आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का आगरा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा. आगरा एयरपोर्ट पर ट्रंप और मेलानिया के स्वागत के लिए सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी खुद आ रहे हैं. वहीं, एयरपोर्ट पर ट्रंप और मेलानिया को लघु भारत की झलक नजर आएगी. प्रदेश के अलग-अलग जगह से आगरा एयरपोर्ट पर ट्रंप के स्वागत में लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. ईटीवी भारत ने अयोध्या से आए कलाकारों से विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे बेहद खुश हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में प्रस्तुतियां देने के लिए आए हैं.
कल 4:30 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया सोमवार शाम 4:30 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए प्रदेश के अलग-अलग जगह से कलाकार बुलाए गए हैं, जो अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
इसे भी पढ़ें-ट्रंप के स्वागत में 3000 कलाकार देंगे प्रस्तुति, जगह-जगह नजर आएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
अवध के लोग कलाकार देंगे आगरा एयरपोर्ट पर प्रस्तुति
अवध के लोक कलाकारों ने बताया कि हम लोग आगरा एयरपोर्ट पर फरवारी की प्रस्तुति देंगे. यह हमारे अवध का मशहूर लोकनृत्य है. इसमें हम लाठी-डंडे से नृत्य करते हैं. कमर मटका आते हैं. लाठियों के सहारे कलाकार पिरामिड बनाते हैं. कलाकारों ने कहा कि वह बहुत खुश है. अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे. इसकी बहुत खुशी है और दूसरे कलाकारों ने बताया कि हम पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती और मजबूत हो इसके लिए अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए आए हैं.
एयरपोर्ट पर ब्रज की संस्कृति आएगी नजर
आगरा एयरपोर्ट पर ब्रज की संस्कृति नजर आएगी. ब्रज की फूलों की होली के साथ ही ब्रज रास भी नजर आएगा. वहीं भगवान श्रीराम की जन्म भूमि के कलाकार भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे. प्रदेश के दूसरे जिलों से भी लोक कलाकार आगरा एयरपोर्ट पर प्रस्तुतियां देंगे.