ETV Bharat / state

आगरा-मथुरा हाइवे पर पलटा ट्रक, 4 घंटे तक जाम में जूझते रहे लोग - आगरा की खबरें

आगरा में मथुरा हाइवे पर एक ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर भी जख्मी हो गए. इससे हाइवे पर दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन व जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को रास्ते से हटाकर यातायात को बहाल किया.

Agra news
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक रास्ते से हटाकर यातायात को बहाल किया जा सका.
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:31 PM IST

आगरा: जिले में अंतर्राज्यीय बस अड्डे के सामने स्थित आगरा-मथुरा हाइवे पर मंगलवार सुबह एक ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने के प्रयास में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद ट्रेन द्वारा जब ट्रक नहीं हटा, तो जेसीबी से डिवाइडर को तोड़कर ट्रक हटाया गया. इसके बाद जाम को खुलवा कर यातायात सुचारु किया गया.

ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के कारण लगता है जाम

आगरा-मथुरा हाइवे के आईएसबीटी चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसके चलते रोजाना यहां जाम की समस्या बनी रहती हैं. यहां से निकलने वाले लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मंगलवार सुबह 4:00 बजे के करीब ऊन से लदा हुआ एक ट्रक मथुरा से रामबाग की तरफ जा रहा था. इस दौरान ट्रक आईएसबीटी चौराहे के पास अनियंत्रित हो कर हाइवे पर ही पलट गया. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने ट्रक में फंसे चालक और क्लीनर को बमुश्किल बाहर निकाला. दोनों ट्रक के पलटने से घायल हो गए थे. इसके बाद लोगों ने तत्काल ही पुलिस को भी सूचना कर दी.

डिवाइडर तोड़ हटाया ट्रक

पुलिस ने ट्रक को हटाने के लिए क्रेन और हाइड्रा को मौके पर बुलाया. लेकिन, ट्रक में सामान लोड होने के चलते उसे क्रेन से नहीं हटाया जा सका. इसके बाद पुलिस ने एक जेसीबी बुलाकर डिवाइडर को तोड़ दिया और फिर क्रेन से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को किनारे किया गया. हाइवे पर ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को करीब 4 घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा. इस दौरान सर्विस रोड पर भी अत्यधिक वाहन निकलने की वजह से खंदारी चौराहे के आस-पास जाम की स्थिति पैदा हो गई.

आगरा: जिले में अंतर्राज्यीय बस अड्डे के सामने स्थित आगरा-मथुरा हाइवे पर मंगलवार सुबह एक ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने के प्रयास में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद ट्रेन द्वारा जब ट्रक नहीं हटा, तो जेसीबी से डिवाइडर को तोड़कर ट्रक हटाया गया. इसके बाद जाम को खुलवा कर यातायात सुचारु किया गया.

ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के कारण लगता है जाम

आगरा-मथुरा हाइवे के आईएसबीटी चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसके चलते रोजाना यहां जाम की समस्या बनी रहती हैं. यहां से निकलने वाले लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मंगलवार सुबह 4:00 बजे के करीब ऊन से लदा हुआ एक ट्रक मथुरा से रामबाग की तरफ जा रहा था. इस दौरान ट्रक आईएसबीटी चौराहे के पास अनियंत्रित हो कर हाइवे पर ही पलट गया. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने ट्रक में फंसे चालक और क्लीनर को बमुश्किल बाहर निकाला. दोनों ट्रक के पलटने से घायल हो गए थे. इसके बाद लोगों ने तत्काल ही पुलिस को भी सूचना कर दी.

डिवाइडर तोड़ हटाया ट्रक

पुलिस ने ट्रक को हटाने के लिए क्रेन और हाइड्रा को मौके पर बुलाया. लेकिन, ट्रक में सामान लोड होने के चलते उसे क्रेन से नहीं हटाया जा सका. इसके बाद पुलिस ने एक जेसीबी बुलाकर डिवाइडर को तोड़ दिया और फिर क्रेन से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को किनारे किया गया. हाइवे पर ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को करीब 4 घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा. इस दौरान सर्विस रोड पर भी अत्यधिक वाहन निकलने की वजह से खंदारी चौराहे के आस-पास जाम की स्थिति पैदा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.