आगरा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को बजट से पेश किया है. इस बजट में आगरा मेट्रो के लिए कुल 465 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. जिसमें साल के अंत तक आगरा मेट्रो में जनता को सफर की सौगात मिल सकती है.
पीएम मोदी ने दिसंबर-2020 में आगरा मेट्रो कार्य के भूमि पूजन का कार्य आगरा में किया था. उसी समय से आगरा मेट्रो में तेजी से काम चल रहा है. जिसमें प्राथमिकता कॉरिडोर 6 किलोमीटर लंबा है. जिसमें तीन किलोमीटर एलिवेटेड और तीन किलोमीटर अंडरग्राउंड टनल रहेगी. सीएम योगी ने बीते माह में आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में टनल बनाने के काम का शुभारंभ किया था. वहींं, उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि आगरा मेट्रो का कार्य पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील है. इसलिए, टीटीजेड की गाइडलाइन का पालन करके पर्यावरण के सभी मानकों को पूरा करके समय से 6 माह पूर्व ही प्रायरिटी कॉरिडोर के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. जहां ताज नगरी में अगस्त 2024 तक मेट्रो दौड़ाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट- ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे 2 कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहले कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किलोमीटर लंबा है. जिसमें तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. इस कॉरिडोर में कुल 13 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत मेट्रो रेलवे स्टेशन होंगे. इसके अलावा आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किलोमीटर लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो रेलवे स्टेशन होंगे.