आगरा : ताज नगरी के जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में मंगलवार सुबह चीख पुकार मच गई. बताया जाता है कि बेकाबू डंपर ने दौड़ करने निकले एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं, बेकाबू डंपर ने दुकानों में भी तबाही मचा दी. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग एकत्रित होकर जाम लगाने का प्रयास करने लगे. पुलिस और ग्राम प्रधान ने समझा-बुझाकर आगरा जगनेर रोड पर जाम नहीं लगने दिया. वहीं, पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्राम प्रधान हिम्मत चौधरी ने बताया है कि युवक दीपक (20) पुत्र जयपाल रोजाना की भांति दौड़ करने के लिए निकला था. मंगलवार की सुबह लालऊ की ओर से आते हुए एक बेकाबू डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ग्राम प्रधान का कहना है कि मलपुरा क्षेत्र में रोजाना बड़ी संख्या में बेकाबू डंपर मिट्टी और बालू को लेकर दौड़ते हैं. शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की नहीं जाती. इसके चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं.
पढे़ंः अमरोहा सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
ग्रामीण युवा कप्तान सिंह का कहना है कि बेकाबू डंपर को आखिर परमिशन कौन देता है. रातभर दौड़ने वाले बेकाबू डंपर अक्सर लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं. इसी क्रम में दीपक नामक युवक की डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. कप्तान सिंह ने बताया कि इससे पहले भी इस प्रकार का हादसा हो चुका है लेकिन पुलिस-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता. वहीं, बेकाबू डंपर की चपेट में आने से प्रमोद कुमार रामपुरिया की दुकान भी टूट गई. तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप