आगरा: ताजनगरी में 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरा शहर थम जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के चलते आगरा में आने वाली ट्रेनों को रोक दिया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति को आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक जाने के दौरान ट्रेन की आवाज परेशान न करे, इसके लिए उनके आवागमन के दौरान आगरा कैंट स्टेशन आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया जाएगा. आरपीएफ कमाण्डेन्ट प्रकाश पांडा के अनुसार आगरा एसएसपी के द्वारा पत्र मिला है और हम इसकी तैयारी कर रहे हैं.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को पत्नी मेलानिया संग ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं.
- दोपहर 4 बजकर 45 मिनट पर उन्हें खेरिया एयरपोर्ट आना है और करीब सात बजे के लगभग उन्हें वापस जाना है.
इसे भी पढ़ें-ट्रंप के स्वागत में 3000 कलाकार देंगे प्रस्तुति, जगह-जगह नजर आएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति को आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक जाने के दौरान ट्रेन की आवाज परेशान न करे, इसके लिए उनके आवागमन के दौरान आगरा कैंट स्टेशन आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया जाएगा.
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है और इसके लिए हमने पूरी तैयारी की हुई है. वीआईपी विजिट के दौरान हमारे क्षेत्र में जहां भी उनका निकलना है उस जगह विशेष सुरक्षा की जा रही है.
-प्रकाश कुमार पांडा, कमांडेंट, आरपीएफ