आगरा: देश में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं. ट्रेनें पटरी से उतर रही हैं. फिर भी रेलवे सक्रियता नहीं दिखा रहा है. इसका नजारा आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर देखने को मिल रहा है. प्लेटफार्म नंबर 4 पर रेल पटरियों के बीच लगे 40 से ज्यादा सीमेंटेड स्लीपर टूट चुके हैं.
- आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 से प्रतिदिन कई ट्रेनें गुजरती हैं.
- पटरियों के बीच लगे सीमेंटेड स्लीपर जर्जर होकर टूटे गए हैं.
- करीब 40 से ज्यादा सीमेंटेड स्लीपर टूट गए हैं.
- इस वजह से कभी भी हादसा होने की संभावना रहती है.
- जहां सीमेंटेड स्लीपर टूटे हुए हैं, उसके पास में ही दोनों पटरियों के बीच ज्वॉइंट भी है.
- अभी भी उत्तर मध्य रेलवे का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
जब हम कोई चीज बनाते हैं, उसमें थोड़ा बहुत टूट-फूट होती रहती है. उसे उचित समय पर ठीक भी कराया जाता है. आगरा कैंट के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर स्लीपर टूटे हुए हैं. यह रेलवे को पता है. इसके लिए टेंडर हो गया है. सेफ्टी को ध्यान में रखकर अभी प्लेटफार्म नंबर-4 से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
-एसके श्रीवास्तव, पीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे