ETV Bharat / state

आगराः मेयर ने निकाली स्वच्छता रैली, ट्रैफिक नियमों का उड़ा मखौल - ट्रैफिक नियम

यूपी के आगरा में मेयर ने अपने निर्वाचन के दो साल पूरे होने पर स्वच्छता रैली निकाली. इस रैली के दौरान मेयर ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. मेयर बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से घूमे और जाम के कारण शहरवासी अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए जूझते रहे.

etv bharat
मेयर ने आयोजित की रैली.
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:34 PM IST

आगराः ताजनगरी के मेयर नवीन जैन ने अपने निर्वाचन के दो वर्ष पूरे होने पर जिले को बदलने की नीयत से स्वच्छता रैली का आयोजन किया. इस रैली में शहर के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ शहर के नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान मेयर ने दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाए और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी.

मेयर ने निकाली स्वच्छता रैली.

रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां
आगरा कॉलेज ग्राउंड से नगर निगम तक स्वच्छता रैली निकाली थी. इस रैली का उद्देश्य लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना था. रैली में शामिल 20 हजार लोगों ने शपथ ली है कि न वो गंदगी करेंगे और न करने देंगे. इस रैली के आयोजन के चलते एमजी रोड सुबह साढ़े दस से 2 बजे तक जाम के झाम से जूझता रहा. रैली को झंडी दिखाने के बाद मेयर नवीन जैन खुद बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ाते दिखे.

बिना हेलमेट घूमे मेयर
मेयर ने नागरिकता संशोधन बिल का स्वागत करते हुए हर वार्ड में आधार कार्ड के कैंप लगाने की भी बात कही. वहीं इस रैली से जनता को जागरूकता कम और परेशानी ज्यादा हुई. जाम में एम्बुलेंस फंस गई. इससे तीमारदारों को घंटों जाम से जूझना पड़ा. इस आयोजन में पूर्व सपा मंत्री चौधरी बशीर के शामिल हुए.

आगराः ताजनगरी के मेयर नवीन जैन ने अपने निर्वाचन के दो वर्ष पूरे होने पर जिले को बदलने की नीयत से स्वच्छता रैली का आयोजन किया. इस रैली में शहर के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ शहर के नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान मेयर ने दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाए और भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी.

मेयर ने निकाली स्वच्छता रैली.

रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां
आगरा कॉलेज ग्राउंड से नगर निगम तक स्वच्छता रैली निकाली थी. इस रैली का उद्देश्य लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना था. रैली में शामिल 20 हजार लोगों ने शपथ ली है कि न वो गंदगी करेंगे और न करने देंगे. इस रैली के आयोजन के चलते एमजी रोड सुबह साढ़े दस से 2 बजे तक जाम के झाम से जूझता रहा. रैली को झंडी दिखाने के बाद मेयर नवीन जैन खुद बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ाते दिखे.

बिना हेलमेट घूमे मेयर
मेयर ने नागरिकता संशोधन बिल का स्वागत करते हुए हर वार्ड में आधार कार्ड के कैंप लगाने की भी बात कही. वहीं इस रैली से जनता को जागरूकता कम और परेशानी ज्यादा हुई. जाम में एम्बुलेंस फंस गई. इससे तीमारदारों को घंटों जाम से जूझना पड़ा. इस आयोजन में पूर्व सपा मंत्री चौधरी बशीर के शामिल हुए.

Intro:आगरा।ताजनगरी के मेयर नवीन जैन ने अपने निर्वाचन के दो वर्ष पूरे होने पर आगरा को बदलने की नीयत से स्वक्षता रैली का आयोजन किया।इस रैली में शहर के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ शहर के नागरिक और स्कूली छात्र छात्राये शामिल हुए।रैली के दौरान मेयर ने दो साल के कार्यकाल में किये गए कार्य गिनाए और भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।नागरिकता संशोधन बिल का स्वागत करते हुए उन्होंने हर वार्ड में आधार कार्ड के कैम्प लगाने की भी बात कही।हालांकि पूरी रैली के दौरान जहां राष्ट्रध्वज को जमीन में पड़े होने के साथ जनता को जागरूकता कम और परेशानी ज्यादा हुई।जाम में जहां एम्बुलेंस फंस गई तो वहीं मेयर यातायात नियमो का पालन छोड़ कर बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ाते दिखाई दिए।वहीं आयोजन में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के शामिल होने से रैली राजनैतिक हल्कों में भी चर्चा का विषय बन गया है।


Body:आपको बता दे कि आज आगरा कालेज ग्राउंड से नगर निगम तक स्वक्षता रैली निकाली थी।इस रैली का उद्देश्य लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना था।रैली में शामिल 20 हजार लोहों द्वारा शपथ ली गयी है कि न वो गंदगी करेंगे और न करने देंगे।इस रैली के आयोजन के चलते आज एमजी रोड सुबह साढ़े दस से 2 बजे तक जाम के झाम से जूझती रही।आगरा कालेज में रैली के शुभारंभ के दौरान मंच के पीछे राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे जमीन पर फेंके हुए दिखाई दिए।रैली को झंडी दिखाने के बाद मेयर नवीन जैन खुद बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ाते दिखे और जाम के चलते एम्बुलेंस भी फंस गई।तीमारदार मजबूर होकर सड़क साफ होने का इंतजार करते रहे।जब रैली नगर निगम प्रांगड़ में पहुंची तो वहां सपा और बसपा के नेता रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर भी पहुंच गए और उन्हें मंच पर जगह मिली।बताते चले कि चौधरी बशीर मेयर के चुनाव में आगरा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नवीन जैन के विरोध में खड़े हुए थे और अभी लोकसभा चुनाव के दौरान फिरोजाबाद लोकसभा में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुर्खियां बटोर चुके थे।जब इस बाबत चौधरी बशीर से बात की गई तो वो भाजपा में जाने की बात को घुमाते हुए विकास के लिए आने की बात कहते नजर आए।

बाईट- मेयर नवीन जैन
बाईट- चौधरी बशीरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.