ETV Bharat / state

व्यापारियों ने की आरोपियों की गिरफ्तार की मांग - आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद

आगरा जिले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर व्यापारियों ने अकोला बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया. व्यापारी के साथ हुई मारपीट के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है.

धरने पर बैठे व्यापारी.
धरने पर बैठे व्यापारी.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 6:39 PM IST

आगरा: जिले के जगनेर रोड स्थित कस्बा अकोला में व्यापारी के साथ हुई मारपीट को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने अकोला बाजार पूरी तरह बंद कर दिया. बाजार बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंचे सीओ अछनेरा महेश कुमार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. व्यापारियों ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की. आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वह एसएसपी का घेराव करेंगे. मामला कागरोल थाना क्षेत्र का है.

व्यापारियों ने की आरोपियों की गिरफ्तार की मांग.


यह है पूरा मामला
व्यापारी राजेंद्र प्रसाद गोयल की कस्बा अकोला में मार्केट बना हुआ है. व्यापारी के बेटे विष्णु गोयल ने बताया है कि उनके पिता से गांव के ही दबंग शमशेर सिंह उर्फ शमशेरा और संजीव नामक युवक दुकान किराये पर नहीं देने के कारण मारपीट की.

व्यापारियों के धरने में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह व्यापारियों के साथ एसएसपी का घेराव करेंगे. इस दौरान जितेंद्र उर्फ लाला भैया, रविंद्र उर्फ गुड्डा, चंद्रमोहन, डॉक्टर गंभीर सिंह, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र पहलवान, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ नरेश चहर, शैलेंद्र सिंह, वीरेंद्र गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहें.

आगरा: जिले के जगनेर रोड स्थित कस्बा अकोला में व्यापारी के साथ हुई मारपीट को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने अकोला बाजार पूरी तरह बंद कर दिया. बाजार बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंचे सीओ अछनेरा महेश कुमार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. व्यापारियों ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की. आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वह एसएसपी का घेराव करेंगे. मामला कागरोल थाना क्षेत्र का है.

व्यापारियों ने की आरोपियों की गिरफ्तार की मांग.


यह है पूरा मामला
व्यापारी राजेंद्र प्रसाद गोयल की कस्बा अकोला में मार्केट बना हुआ है. व्यापारी के बेटे विष्णु गोयल ने बताया है कि उनके पिता से गांव के ही दबंग शमशेर सिंह उर्फ शमशेरा और संजीव नामक युवक दुकान किराये पर नहीं देने के कारण मारपीट की.

व्यापारियों के धरने में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह व्यापारियों के साथ एसएसपी का घेराव करेंगे. इस दौरान जितेंद्र उर्फ लाला भैया, रविंद्र उर्फ गुड्डा, चंद्रमोहन, डॉक्टर गंभीर सिंह, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र पहलवान, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ नरेश चहर, शैलेंद्र सिंह, वीरेंद्र गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.