आगराः कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सभी विभागों के अधिकारी भी अपना फर्ज निभा रहे हैं. इन मुश्किल हालात में शमसाबाद के व्यापारी, सामाजिक संगठन और युवा बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं, जिससे किसी को इस संकट की घड़ी में परेशानी का सामना न करना पड़े.
सामाजिक संगठन और युवा वर्ग ले रहा बढ़-चढ़कर कर हिस्सा
कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार तमाम कोशिशें कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के कस्बा शमसाबाद में व्यापारी वीनू गुप्ता ने एसडीएम फतेहाबाद को 21 हजार का चेक सौंपा. वहीं खाद बीज भंडार संचालक सुशील दुबे ने भी 2100 रुपये की राशि सहायता कोष में जमा की.
वहीं लगातार 10 दिन से शमसाबाद क्षेत्र में असहाय, जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने तथा भोजन व्यवस्था में जुटे श्रीनाथजी सेवा संस्थान को जेई शमसाबाद मनमोहन शर्मा ने पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की.
इसे भी पढ़ें- यूपी के किसानों को ट्रैक्टर और कटाई मशीन का नहीं देना होगा किराया