ETV Bharat / state

आगरा में व्यापारी ने पेश की मिसाल, किसान को लौटाए खोए हुए 1 लाख

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शमसाबाद क्षेत्र में एक व्यापारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. व्यापारी ने किसान की खोई हुई एक लाख की रकम वापस की. वहीं व्यापारी के इस कार्य की जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है.

agra police
व्यापारी ने किसान के खोए हुए रुपये वापस किए
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:49 PM IST

आगरा: शमसाबाद क्षेत्र के धिमश्री में एक किराना व्यापारी ने खोई हुई रकम को वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. इसके बाद व्यापारी की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. व्यापारी की ईमानदारी के चलते किसान के खोए हुए एक लाख रुपये मिल गए, जिसे वह अपनी बहन की शादी में बाइक खरीदने के लिए लेकर आया था.

मामला रविवार दोपहर 1 बजे का है, थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव थपेड़ा निवासी नाथूराम उम्र 29 की बहन की 30 जून को शादी है. युवक अपनी बहन की शादी में बाइक देने के लिए खरीदने धिमश्री स्थित एजेंसी पहुंचा था. इस दौरान युवक ने कपड़े में लिपटे रुपये को बाइक की डिग्गी से निकाला, लेकिन रुपये निकालते समय सड़क पर गिर गए.

नाथूराम को रुपये गिरने का आभास नहीं हुआ. बाइक के रेट संबंध में जानकारी लेने के बाद नाथूराम फतेहाबाद की ओर चला गया. कुछ ही दूरी पर चलने के बाद उसे रुपये गिरने का एहसास हुआ. कपड़ा जब खोलकर देखा तो उसमें रुपये नहीं थे. किसान नाथूराम के पैरों तले जमीन खिसक गई. बाइक एजेंसी पर आकर जानकारी की तो वहां कर्मचारियों से कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद तत्काल धिमश्री पुलिस को सूचना दी.

उधर धिमश्री निवासी किराना व्यापारी राजेन्द्र तिवारी घर से बाहर निकल रहे थे, तो घर के दरवाजे के ठीक सामने पान 500-500 के नोट की दो गड्डियां पड़ी हुई दिखी. उन्होंने दोनों गड्डियां उठाई और कपड़े में लपेटकर इधर-उधर देखने लगे कि यदि किसी व्यक्ति का हो तो उसे वापस कर सके. लेकिन उन्हें कोई नहीं दिखाई दिया. इस संबंध में धिमश्री पुलिस चौकी पर सूचना दी कि उन्हें सड़क पर गिरे रुपये मिले हैं.

पुलिस ने किसान नाथूराम को सूचना देते हुए बताया कि धिमश्री के एक युवक को कुछ पैसे सड़क किनारे मिले हैं. इस पर किसान और व्यापारी दोनों पुलिस चौकी धिमश्री पहुंचे. इसके बाद व्यापारी ने किसान के एक लाख रुपये वापस कर दिए. थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि किराना व्यापारी ने किसान की रकम वापस कर ईमानदारी दिखाई है. किराना व्यापारी राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि उन्हें एक साल पहले भी गंगासागर जाते समय पचास हजार रुपए मिले थे, जिसे उन्होंने वापस कर दिया था.

ये भी पढ़ें- आगरा: फल विक्रेता की पिटाई मामले में सिपाही पर मुकदमे दर्ज करने की मांग

आगरा: शमसाबाद क्षेत्र के धिमश्री में एक किराना व्यापारी ने खोई हुई रकम को वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. इसके बाद व्यापारी की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. व्यापारी की ईमानदारी के चलते किसान के खोए हुए एक लाख रुपये मिल गए, जिसे वह अपनी बहन की शादी में बाइक खरीदने के लिए लेकर आया था.

मामला रविवार दोपहर 1 बजे का है, थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव थपेड़ा निवासी नाथूराम उम्र 29 की बहन की 30 जून को शादी है. युवक अपनी बहन की शादी में बाइक देने के लिए खरीदने धिमश्री स्थित एजेंसी पहुंचा था. इस दौरान युवक ने कपड़े में लिपटे रुपये को बाइक की डिग्गी से निकाला, लेकिन रुपये निकालते समय सड़क पर गिर गए.

नाथूराम को रुपये गिरने का आभास नहीं हुआ. बाइक के रेट संबंध में जानकारी लेने के बाद नाथूराम फतेहाबाद की ओर चला गया. कुछ ही दूरी पर चलने के बाद उसे रुपये गिरने का एहसास हुआ. कपड़ा जब खोलकर देखा तो उसमें रुपये नहीं थे. किसान नाथूराम के पैरों तले जमीन खिसक गई. बाइक एजेंसी पर आकर जानकारी की तो वहां कर्मचारियों से कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद तत्काल धिमश्री पुलिस को सूचना दी.

उधर धिमश्री निवासी किराना व्यापारी राजेन्द्र तिवारी घर से बाहर निकल रहे थे, तो घर के दरवाजे के ठीक सामने पान 500-500 के नोट की दो गड्डियां पड़ी हुई दिखी. उन्होंने दोनों गड्डियां उठाई और कपड़े में लपेटकर इधर-उधर देखने लगे कि यदि किसी व्यक्ति का हो तो उसे वापस कर सके. लेकिन उन्हें कोई नहीं दिखाई दिया. इस संबंध में धिमश्री पुलिस चौकी पर सूचना दी कि उन्हें सड़क पर गिरे रुपये मिले हैं.

पुलिस ने किसान नाथूराम को सूचना देते हुए बताया कि धिमश्री के एक युवक को कुछ पैसे सड़क किनारे मिले हैं. इस पर किसान और व्यापारी दोनों पुलिस चौकी धिमश्री पहुंचे. इसके बाद व्यापारी ने किसान के एक लाख रुपये वापस कर दिए. थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि किराना व्यापारी ने किसान की रकम वापस कर ईमानदारी दिखाई है. किराना व्यापारी राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि उन्हें एक साल पहले भी गंगासागर जाते समय पचास हजार रुपए मिले थे, जिसे उन्होंने वापस कर दिया था.

ये भी पढ़ें- आगरा: फल विक्रेता की पिटाई मामले में सिपाही पर मुकदमे दर्ज करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.