आगरा: छह माह बाद सोमवार सुबह ताजमहल और आगरा किला 'अनलॉक' हो गया. ताजमहल देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचने लगे. इस दौरान मोहब्बत की निशानी संगमरमरी बदन ताजमहल को जिसने भी देखा, वह उसे निहारता ही रह गया. मोहब्बत की निशानी के दीवाने फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं टूरिस्ट गाइड और फोटोग्राफर भी बहुत खुश हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पर्यटकों ने बताया कि जैसा हमने सुना था, ताजमहल उससे भी ज्यादा खूबसूरत और सुंदर है.
![taj mahal reopens for tourists in agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-reopen-taj-vah-taj-pkg-7203925_21092020104555_2109f_00363_9.jpg)
सोमवार सुबह 5:45 बजे से ही ताजमहल देखने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे थे. ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर रखे रजिस्टर के मुताबिक पूर्वी गेट से जहां एंट्री करने वालों में चाइनीज पर्यटक सबसे पहला टूरिस्ट था तो वहीं पश्चिमी गेट से एंट्री करने वालों में दिल्ली के शुभम का नाम था.
![taj mahal reopens for tourists in agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-reopen-taj-vah-taj-pkg-7203925_21092020104555_2109f_00363_258.jpg)
इंदौर से आए पर्यटक हेमंत भट्ट ने बताया कि हरिद्वार से रविवार शाम परिवार के साथ आगरा आया. यहां मालूम चला कि ताजमहल सोमवार से खुल रहा है. इसलिए रात में यहीं रुका और ऑनलाइन टिकट बुक करके परिवार के साथ ताजमहल देखने आया हूं. उन्होंने बताया कि यह दुनिया के सात अजूबों में शामिल हैं. सुबह के समय यह बहुत खूबसूरत लग रहा है.
उदयपुर से आई पर्यटक तान्या ने बताया कि काफी समय से ताजमहल देखने के लिए आने का प्लान बनाया था, लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया. इस वजह से ताजमहल देखने नहीं आ पाई. आज ताजमहल देखने आई हूं. उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह ताजमहल की सुंदरता के बारे में जिस तरह से सुना था, उससे यह काफी खूबसूरत और सुंदर है.
![taj mahal reopens for tourists in agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-reopen-taj-vah-taj-pkg-7203925_21092020104555_2109f_00363_298.jpg)
ताइवान के पर्यटक जिमेलिया ने बताया,'ताजमहल के अनलॉक होने का काफी समय से इंतजार कर रहा था. आज सुबह ताज का दीदार करने आया हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. जनवरी 2020 को इंडिया आया था. आठ माह से ताजमहल का दीदार नहीं कर सका. तीन दिन पहले आगरा आया हूं.'
ये भी पढे़ं: आगरा: 6 माह बाद पर्यटकों के लिए खुल गया ताजमहल, नियमों का करना होगा पालन![taj mahal reopens for tourists in agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-reopen-taj-vah-taj-pkg-7203925_21092020104555_2109f_00363_443.jpg)
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने पर्यटन उद्योग को दिया झटका, कहा-भारत भ्रमण से बचें नागरिक
दरअसल, अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट और टूरिस्ट वीजा की शुरुआत नहीं हुई है. इसलिए भारतीय पर्यटकों के भरोसे ही आगरा का पर्यटन टिका हुआ है. मगर फिर भी तमाम विदेशी पर्यटक आज ताजमहल का दीदार करने के लिए सुबह ही पहुंच गए.
एसओपी के तहत टूरिस्टों को एंट्री दी गई है. सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा गया है. एक दिन में पांच हजार टूरिस्ट ही दो शिफ्ट में ताजमहल देख सकेंगे. ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है.
-वसंत कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण पुरातत्वविद, एएसआई
अभी ताज महल देखने आने वाले पर्यटकों को कई पाबन्दियों का पालन करना होगा. एक दिन में पांच हजार टूरिस्ट दो शिफ्ट में ताजमहल देख सकेंगे. वहीं ढाई हजार पर्यटक आगरा किला देख सकेंगे. इससे पहले आगरा के छह स्मारक 1 सितम्बर से पर्यटकों के लिए खाेल दिए गए थे.