ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डे पर पर्यटकों से गुलजार रही चंबल की घाटी - couple celebrated valentine day

ताजनगरी आगरा वेलेंटाइन डे पर सैलानियों से गुलजार रही. बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े और पर्यटक चंबल नदी की घाटियों पर घूमने पहुंचे. वहां जलीय जीव एवं पक्षियों को देखकर पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया.

वैलेंटाइन डे पर चंबल घाटी पहुंचे पर्यटक.
वैलेंटाइन डे पर चंबल घाटी पहुंचे पर्यटक.
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:42 AM IST

आगरा: मुहब्बत के दिन यानी वेलेंटाइन डे पर ताजनगरी देसी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार रही. सैलानियों ने गुनगुनी धूप के बीच चंबल नदी किनारे वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. भारी संख्या में प्रेमी जोड़ों के अलावा पर्यटक चंबल नदी में जलीय जीवों और पक्षियों को देखकर लुत्फ उठाया.

चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी का सैलानियों ने उठाया लुत्फ
रविवार को प्रेमी जोड़े और पर्यटक वेलेंटाइन डे मनाने चंबल नदी किनारे पहुंचे. चंबल की खूबसूरत वादियों के बीच लोगों ने मोटर बोट का आनंद लिया. वहीं देसी-विदेशी पक्षियों के अलावा घड़ियालों और मगरमच्छों की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद किया. दरअसल, वेलेंटाइन्स डे पर ताजमहल घूमने आए ज्यादातर सैलानी चंबल नदी, पिनाहट और नदगवां घाट भी पहुंचे. वहीं जरार स्थित चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी का भी सैलानियों ने सैर कर आनंद उठाया. पर्यटकों के आवागमन से क्षेत्रीय लोगों के रोजगार में इजाफा देखने मिला.

चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी के संचालक मुनेंद्र सिंह ने बताया सैलानियों के आने से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ी है. लगातार पर्यटक चंबल नदी घूमने के लिए रोजाना पहुंच रहे हैं.

आगरा: मुहब्बत के दिन यानी वेलेंटाइन डे पर ताजनगरी देसी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार रही. सैलानियों ने गुनगुनी धूप के बीच चंबल नदी किनारे वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. भारी संख्या में प्रेमी जोड़ों के अलावा पर्यटक चंबल नदी में जलीय जीवों और पक्षियों को देखकर लुत्फ उठाया.

चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी का सैलानियों ने उठाया लुत्फ
रविवार को प्रेमी जोड़े और पर्यटक वेलेंटाइन डे मनाने चंबल नदी किनारे पहुंचे. चंबल की खूबसूरत वादियों के बीच लोगों ने मोटर बोट का आनंद लिया. वहीं देसी-विदेशी पक्षियों के अलावा घड़ियालों और मगरमच्छों की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद किया. दरअसल, वेलेंटाइन्स डे पर ताजमहल घूमने आए ज्यादातर सैलानी चंबल नदी, पिनाहट और नदगवां घाट भी पहुंचे. वहीं जरार स्थित चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी का भी सैलानियों ने सैर कर आनंद उठाया. पर्यटकों के आवागमन से क्षेत्रीय लोगों के रोजगार में इजाफा देखने मिला.

चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी के संचालक मुनेंद्र सिंह ने बताया सैलानियों के आने से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ी है. लगातार पर्यटक चंबल नदी घूमने के लिए रोजाना पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.