फिरोजाबाद: जिले में बुधवार दोपहर दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एसएसपी ने रामगढ़ थाना के 27 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया था. इनमें से दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
14 अप्रैल को रामगढ़ थाना पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और मुचलके पर थाने से छोड़ दिया. थाने से छोड़ दिए गए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
इस मामले के बाद 27 पुलिसकर्मियों क्वारंटाइन कर दिया गया. इनमें दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 पहुंच गई है.