आगरा: देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए गुरुवार का दिन बहुत खास है. इस दिन पर्यटकों को बिना टिकट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के हर स्मारक पर एंट्री मिलेगी. ताजमहल और आगरा किले भी देशी-विदेशी पर्यटक बिना टिकट घूम सकेंगे. एएसआई की ओर से ताजमहल परिसर में एक छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. इस प्रदर्शनी के जरिए ताजमहल में ही पर्यटक देशभर के संरक्षित स्मारकों का इतिहास और चित्र देख सकते हैं.
गुरुवार को विश्व धरोहर सप्ताह शुरू हो रहा है. इस दिन हर साल एएसआई की ओर से बिना टिकट स्मारकों में पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता है. इस बारे में संस्कृति मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना जरूरी होगा.
कल मुफ्त में करिए ताज के दीदार - ताज महल समाचार
यूपी के आगरा में गुरुवार को बिना टिकट ताज का दीदार कराया जाएगा. हलांकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते पहले पहुंचने वाले 5000 पर्यटकों को ही ताजमहल में प्रवेश दिया जाएगा.
आगरा: देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए गुरुवार का दिन बहुत खास है. इस दिन पर्यटकों को बिना टिकट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के हर स्मारक पर एंट्री मिलेगी. ताजमहल और आगरा किले भी देशी-विदेशी पर्यटक बिना टिकट घूम सकेंगे. एएसआई की ओर से ताजमहल परिसर में एक छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. इस प्रदर्शनी के जरिए ताजमहल में ही पर्यटक देशभर के संरक्षित स्मारकों का इतिहास और चित्र देख सकते हैं.
गुरुवार को विश्व धरोहर सप्ताह शुरू हो रहा है. इस दिन हर साल एएसआई की ओर से बिना टिकट स्मारकों में पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता है. इस बारे में संस्कृति मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना जरूरी होगा.