आगरा: यूपी के भ्रमण पर आए मणिपुर, मेघालय और नागालैंड के पुलिस अधिकारियों में इंस्पेक्टर से लेकर डिप्टी एसपी शामिल हैं. यह सभी लोग यूपी के क्राइम, उसके कंट्रोल, सिक्योरिटी और डायल-100 समेत अन्य हेल्पलाइन नंबर का सिस्टम समझने आए हैं. इनमें मणिपुर के नौ, मेघालय के 17 और नागालैंड के तीन पुलिस अधिकारी हैं. आगरा में उन्हें पुलिस अधिकारियों ने क्राइम, ट्रैफिक समेत अन्य कई बिंदुओं पर अहम जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला-
- ईटीवी भारत ने मणिपुर, मेघालय और नागालैंड के पुलिस अधिकारियों से बातचीत की.
- उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस का डायल-100 बहुत ही यूनीक है.
- यदि हमारे प्रदेशों में डायल-100 सिस्टम शुरू किया गया तो बहुत ही बेहतर रहेगा.
- पुलिस अधिकारियों के दल ने ताजमहल लाल किला और अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया.
हमारे यहां पर यदि किसी को पुलिस से शिकायत करनी है तो उसे पास के पुलिस स्टेशन पर जाना होगा. इसके बाद ही पुलिस उसकी शिकायत पर एक्शन और समाधान में लगेगी, जबकि यूपी में इससे अलग ही बेहतर व्यवस्था है. डायल-100 बहुत ही यूनीक है.
-दरमजीत, मणिपुर पुलिस अधिकारी
यूपी हमारे प्रदेश में यदि किसी को पुलिस से शिकायत करनी है तो उसे पास के पुलिस स्टेशन जाना होगा या पुलिस के फोन पर उस क्षेत्र के फोन नंबर पर संपर्क करना होगा. वहां आबादी कम है, जबकि यूपी की आबादी ज्यादा है. इसलिए यूपी की डायल-100 सेवि बहुत ही यूनीक है.
-आर मोमिन, मेघालय पुलिस अधिकारी
डायल-100 ने यूपी की पुलिसिंग व्यवस्था को बहुत मजबूत कर दिया है. मणिपुर, मेघालय और नागालैंड से आए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि यह व्यवस्था हमारे प्रदेश में लागू की जाए तो बहुत ही अच्छा होगा. हम इस बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे.