आगरा: महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में दुष्कर्म की घटनाएं घट रही हैं. ऐसा ही मामला जिले के एत्मादपुर तहसील के गांव से आया है. जहां रिश्ते के चाचा ने तीन वर्ष की मासूम भतीजी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. मासूम के पिता ने थाना बरहन में रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला:
- बीते 25 जुलाई को पीड़िता की मां किसी काम से पड़ोस में गई थी.
- तभी आरोपी घर में आ गया और पीड़िता को घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.
- बच्ची रो रही थी तभी उसकी मां घर पर आ गई जिसके आते ही आरोपी भाग गया.
- सूचना पर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गये.
- पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.