ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में एसडीएम को आगरा की तीन बहनों ने सौंपा 5,100 का चेक - एसडीएम फतेहाबाद को चेक

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान जरूरतमंदों को लिए लगातार लोग सहयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शमशाबाद में तीन बहनों ने एसडीएम को 5,100 की सहयोग राशि दी.

three sisters gave money to sdm
तीन बहनों ने दिया एसडीएम को पैसा
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:10 PM IST

आगराः फतेहाबाद क्षेत्र में इस समय कोरोना के कारण उतपन्न संकट की घड़ी में क्षेत्रीय लोग लगातार मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. मंगलवार को कस्बा शमसाबाद में रहने वाले वाली तीन बहनें थाना शमसाबाद परिसर पहुंची.

तीनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना परिसर में उपस्थित सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार, एसडीएम फतेहाबाद अरुनमोली से मिलीं. इस दौरान इन लोगों ने एसडीएम को 5,100 रुपये का चेक दिया.

चेक देने वालीं तीन बहनें अदिति अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल और रौनक अग्रवाल में से अदिति अग्रवाल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम सभी बहनों ने सोचा कि हमें भी कुछ न कुछ मदद करनी चाहिए. इसीलिए आज मदद की सहयोग राशि का चेक एसडीएम फतेहाबाद महोदया को सौंपा है.

आगराः फतेहाबाद क्षेत्र में इस समय कोरोना के कारण उतपन्न संकट की घड़ी में क्षेत्रीय लोग लगातार मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. मंगलवार को कस्बा शमसाबाद में रहने वाले वाली तीन बहनें थाना शमसाबाद परिसर पहुंची.

तीनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना परिसर में उपस्थित सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार, एसडीएम फतेहाबाद अरुनमोली से मिलीं. इस दौरान इन लोगों ने एसडीएम को 5,100 रुपये का चेक दिया.

चेक देने वालीं तीन बहनें अदिति अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल और रौनक अग्रवाल में से अदिति अग्रवाल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम सभी बहनों ने सोचा कि हमें भी कुछ न कुछ मदद करनी चाहिए. इसीलिए आज मदद की सहयोग राशि का चेक एसडीएम फतेहाबाद महोदया को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.