आगरा : जिले में शुक्रवार रात तीन युवक गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए. पुलिस के अनुसार इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है.
मुखबिर ने दी सूचना
शुक्रवार रात कैंट जीआरपी को मुखबिर ने गांजा तस्करों की सूचना दी. सूचना मिलते ही राजा मंडी स्टेशन पर चेकिंग की. पुलिस को संदिग्ध तीन युवकों के पास से बैग में भारी मात्रा में गांजा मिला. यह तीनों गांजे को मथुरा ले जा रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बरामद गांजे की कीमत करीब 2.50 लाख रुपए बताई है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं.
ये बोले अधिकारी
जीआरपी सीओ हरिश्चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात को विशाखापट्टनम से ट्रेन में सवार तीन युवकों की चेकिंग की तो इनके पास से 2.50 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है. तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं. इन लोगों को मथुरा में यह गांजा सप्लाई करना था. इससे पहले ही इन तीनों को राजा मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस तीनों आरोपियों जालंधर खमारी, पापुन पटखन्डल, प्रदीप मिसल को कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.