ETV Bharat / state

आगरा: दुबई से लौटे हलवाई के परिजन सहित 3 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 50 - जिलाधिकारी आगरा

यूपी के आगरा में कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. रविवार सुबह लखनऊ से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित हलवाई के परिजन सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

coronavirus latest news
आगरा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:04 AM IST

आगरा: बीती दो तारीख को जीवनी मंडी क्षेत्र से डॉयल-112 पर सूचना दी गई कि एक युवक दुबई से लौटा है, लेकिन उसने स्क्रीनिंग नहीं कराई है. आशंका के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जीवनी मंडी क्षेत्र में पहुंची. पुलिस ने 28 वर्षीय युवक, जो दुबई में हलवाई का काम करता है, उसे और परिवार के सदस्यों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले पहुंची. 3 अप्रैल को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में हलवाई कोरोना संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेट किया गया है.

coronavirus latest news
आगरा में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या.

21 मार्च को आया था आगरा
जीवनी मंडी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक ने बताया कि वह दुबई में हलवाई का काम करता है. वहां से 21 मार्च को आगरा अपने घर लौटा था. हलवाई के कोरोना संक्रमित आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार में मौजूद मां, भाई, भाभी और बहन के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए थे. सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि कोरोना संक्रमित हलवाई के परिजन सहित तीन पॉजिटिव आए हैं.

डीएम आगरा प्रभु एन. सिंह ने बताया दो दिन पहले आगरा से 228 सैंपल भेजे गए थे. इनमें से पांच की रिपोर्ट को होल्‍ड पर रखा गया है. शनिवार को 49 सैंपल भेजे गए थे, इनमें से रविवार सुबह किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आई रिपोर्ट में तीन पॉजीटिव केस आए हैं और 46 नेगेटिव हैं. ये तीन कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वे कोरोना संक्रमितों के नजदीकी रिश्‍तेदार हैं.

जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. नया जमाती कोरोना पॉजिटिव नहीं आने से थोड़ी राहत जरूर है. मगर होल्ड पर रखे गए सैंपल से आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने का डर भी सता रहा है.

आगरा: बीती दो तारीख को जीवनी मंडी क्षेत्र से डॉयल-112 पर सूचना दी गई कि एक युवक दुबई से लौटा है, लेकिन उसने स्क्रीनिंग नहीं कराई है. आशंका के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जीवनी मंडी क्षेत्र में पहुंची. पुलिस ने 28 वर्षीय युवक, जो दुबई में हलवाई का काम करता है, उसे और परिवार के सदस्यों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले पहुंची. 3 अप्रैल को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में हलवाई कोरोना संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेट किया गया है.

coronavirus latest news
आगरा में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या.

21 मार्च को आया था आगरा
जीवनी मंडी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक ने बताया कि वह दुबई में हलवाई का काम करता है. वहां से 21 मार्च को आगरा अपने घर लौटा था. हलवाई के कोरोना संक्रमित आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार में मौजूद मां, भाई, भाभी और बहन के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए थे. सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि कोरोना संक्रमित हलवाई के परिजन सहित तीन पॉजिटिव आए हैं.

डीएम आगरा प्रभु एन. सिंह ने बताया दो दिन पहले आगरा से 228 सैंपल भेजे गए थे. इनमें से पांच की रिपोर्ट को होल्‍ड पर रखा गया है. शनिवार को 49 सैंपल भेजे गए थे, इनमें से रविवार सुबह किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आई रिपोर्ट में तीन पॉजीटिव केस आए हैं और 46 नेगेटिव हैं. ये तीन कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वे कोरोना संक्रमितों के नजदीकी रिश्‍तेदार हैं.

जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. नया जमाती कोरोना पॉजिटिव नहीं आने से थोड़ी राहत जरूर है. मगर होल्ड पर रखे गए सैंपल से आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने का डर भी सता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.