ETV Bharat / state

यमुना नदी में डूबे तीन बच्चे, दो के शव बरामद एक की तलाश जारी

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रुनकता से यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चों की तलाश शुरू कर दी. गोताखोरों ने दो बच्चों के शवों को यमुना नदी के रेणुका घाट के पास बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक तीसरे बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है.

यमुना नदी में डूबे तीन बच्चे
यमुना नदी में डूबे तीन बच्चे
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 3:20 PM IST

आगरा: जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव रुनकता से यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए. जिसमें से आज रविवार सुबह दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है. बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है.



दरअसल, कल शनिवार को थाना सिकंदरा के गांव रुनकता निवासी दीपक, बंटी और पंकज तीनों बच्चे अपने घर से यमुना नदी में नहाने के लिए निकले थे. जब शाम को बच्चे घर पर वापस नहीं आए तो उनके परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी. बहुत ढूंढने पर जब बच्चे कहीं न मिले तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने भी रात भर तीनों बच्चों की तलाश की. वहीं रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि यमुना किनारे कुछ बच्चों के कपड़े और चप्पलें देखी गई हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां तीनों बच्चों के कपड़े और चप्पल देखकर परिजनों ने बताया कि यह कपड़े और चप्पल उन्हीं के हैं. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चों की तलाश यमुना नदी में शुरू कर दी.

वहीं, इस विषय पर पुलिस ने बताया कि यमुना में बच्चों की डूबने की जानकारी होते ही गोताखोरों को बुलाकर बच्चों की तलाश शुरू कर दी. गोताखोरों ने तीनों में पंकज और बंटी के शवों को यमुना नदी के रेणुका घाट के पास बरामद कर लिए, लेकिन अभी तक तीसरे बच्चे दीपक का शव बरामद नहीं हो सका है.

पहले भी कई बच्चों की जा चुकी है जान

यमुना नदी में बच्चों के डूबने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार बच्चे यमुना नदी में डूब चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले ही तीन बच्चे यमुना नदी में मछलियों को आटा चूगाने गए थे, जिसमें दो बच्चों की यमुना नदी में डूबकर मौत हो गई थी.

आगरा: जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव रुनकता से यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए. जिसमें से आज रविवार सुबह दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है. बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है.



दरअसल, कल शनिवार को थाना सिकंदरा के गांव रुनकता निवासी दीपक, बंटी और पंकज तीनों बच्चे अपने घर से यमुना नदी में नहाने के लिए निकले थे. जब शाम को बच्चे घर पर वापस नहीं आए तो उनके परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी. बहुत ढूंढने पर जब बच्चे कहीं न मिले तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने भी रात भर तीनों बच्चों की तलाश की. वहीं रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि यमुना किनारे कुछ बच्चों के कपड़े और चप्पलें देखी गई हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां तीनों बच्चों के कपड़े और चप्पल देखकर परिजनों ने बताया कि यह कपड़े और चप्पल उन्हीं के हैं. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चों की तलाश यमुना नदी में शुरू कर दी.

वहीं, इस विषय पर पुलिस ने बताया कि यमुना में बच्चों की डूबने की जानकारी होते ही गोताखोरों को बुलाकर बच्चों की तलाश शुरू कर दी. गोताखोरों ने तीनों में पंकज और बंटी के शवों को यमुना नदी के रेणुका घाट के पास बरामद कर लिए, लेकिन अभी तक तीसरे बच्चे दीपक का शव बरामद नहीं हो सका है.

पहले भी कई बच्चों की जा चुकी है जान

यमुना नदी में बच्चों के डूबने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार बच्चे यमुना नदी में डूब चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले ही तीन बच्चे यमुना नदी में मछलियों को आटा चूगाने गए थे, जिसमें दो बच्चों की यमुना नदी में डूबकर मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.