आगरा: बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए प्रदेश में सपा, बसपा और रालोद ने महागठबंधन बनाया है. महागठबंधन में जिले की दोनों ही लोकसभा सीट बसपा के खाते में आई हैं. इस समय महागठबंधन में शामिल बसपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पहले जहां बसपा के पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुर्वेश और फतेहाबाद से बसपा के प्रत्याशी रहे उमेश सेतिया ने बीजेपी ज्वॉइन की. वहीं अब शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पैंतरे से सभी को चौंका दिया है.
राज बब्बर के इस फैसले से जहां महागठबंधन को करारा झटका लगा है तो वहीं फतेहपुर सीकरी का अब मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. दरअसल बसपा के तीन पूर्व दिग्गज विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, इससे साफ हो गया है कि बसपा की दिक्कतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही और भी बड़े नाम कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे.
शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राज बब्बर ने बसपा के तीन दिग्गज विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, ठाकुर सूरज भान सिंह और भगवान सिंह कुशवाहा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर हाथी की सवारी छोड़कर हाथ के साथी बने पूर्व विधायकों से बात की तो उनका दर्द छलक उठा.
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह से दूसरी पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व विधायक कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. ऐसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी, प्रियंका जी और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर जी के नेतृत्व में कारवां बढ़ता जाएगा.