आगराः जिले की पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिकंदरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाई में इन सट्टेबाजों को दबोचा है. इनके पास से कैश, कार समेत फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.
आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस ने कार में बैठकर आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि सिकंदरा पुलिस सब्जी मंडी के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सब्जी मंडी के सूनसान इलाके में एक कार खड़ी हुई नजर आई.
जब पुलिसकर्मियों ने कार के पास जाकर देखा तो उसमें आईपीएल मैच को लेकर होने वाली सट्टेबाजी की आवाज बाहर आ रही थी. मोल-भाव की बात हो रही थीं. पुलिस ने कार में बैठे सभी आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम अमित कुशवाह, नितेश कुशवाह और अभय चौधरी है. कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने 1 लाख 4 हज़ार 350 रुपए, कार सहित 3 मोबाइल और 1 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये सभी आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलवाते हैं. कार से जगह बदल-बदलकर ये इस काम को अंजाम देते हैं ताकि पुलिस इनकी लोकेशन ट्रेस न कर सके. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान सट्टेबाजों का साथी अमित मौके से भाग निकला. उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 10 साल और सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की कैद