आगरा: जिले के अछनेरा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस के 100 नंबर पर एक कॉल आई, जिसमें यह धमकी दी गई कि कि अछनेरा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला:
- मामला अछनेरा थाना के अछनेरा रेलवे स्टेशन का है.
- पुलिस के डायल 100 पर कॉल आई कि रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा.
- यह सूचना रेलवे पुलिस को मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन सकते में आ गया.
- रेलवे पुलिस और बीडीटीएस के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया. डॉग स्क्वाड ने भी सघन चेकिंग की कार्रवाई की. हालांकि इस प्रकार की कोई भी वस्तु पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों ने कॉल डिटेल निकालन जांच शुरू कर दी है.